Hindi Newsधर्म न्यूज़Hariyali Teej Upay: 12 Zodiac Signs Married women should do these things happiness and good fortune will increase

मेष समेत 11 राशियों की महिलाएं हरियाली तीज पर करें ये उपाय, खूब बढ़ेगा सुख-सौभाग्य

  • Hariyali Teej Upay: आज बुधवार के दिन सावन की हरियाली तीज का व्रत रख सुहागिनें पूजा-अर्चना करेंगी। मान्यता है हरियाली तीज पर पूरी श्रद्धा भाव से माता पार्वती का ध्यान करने से वैवाहिक जीवन की दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 08:20 AM
share Share

Hariyali Teej 2024 Upay : धार्मिक दृष्टि से हरियाली तीज को विशेष तौर पर फलदायक माना जाता है। इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को है, जिस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत आराधना की जाती है। वहीं, मान्यता है हरियाली तीज पर पूरी श्रद्धा भाव से माता पार्वती का ध्यान करने से वैवाहिक दिक्कतें समाप्त हो सकती हैं। ग्रहों की खराब स्थिति बुरी तरह से लव लाइफ को प्रभावित कर सकती है। इसलिए शादी-ब्याह की अड़चन दूर करने और पति का साथ पाने के लिए अपनी राशि अनुसार हरियाली तीज पर मां पार्वती को इन तरीकों से प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं-

ये भी पढ़े:हरियाली तीज पर इस विधि से करें शिव-पार्वती पूजा, जानें मुहूर्त और खास उपाय

हरियाली तीज उपाय

मेष राशि- हरियाली तीज पर माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान और लाल गुलाब के फूल अर्पित करें।

वृषभ राशि- हरियाली तीज के दिन संध्या काल में पार्वती माता के समक्ष घी के 5 दीपक जलाएं।

मिथुन राशि- हरियाली तीज पर इस राशि के लोगों को माता पार्वती को हरी चूड़ियां अर्पित करनी चाहिए।

कर्क राशि- हरियाली तीज पर मां पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए पति के साथ पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक करें और कथा सुनें।

सिंह राशि- हरियाली तीज के दिन माता को पेड़े का भोग लगाएं और श्री पार्वती चालीसा का पाठ करें।

कन्या राशि- मां पार्वती को प्रसन्न करने के लिए शिव-पार्वती की साथ में पूजा करें।

ये भी पढ़े:हरियाली तीज पर करें 3 काम, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

तुला राशि- मां पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए माता को इत्र चढ़ाएं और दूध और इलायची युक्त खीर का भोग लगाएं।

वृश्चिक राशि- हरियाली तीज पर माता पार्वती को लाल गुलाब और लाल रंग की चूड़ियां अर्पित करें।

धनु राशि- हरियाली तीज पर शिव चालीसा का पाठ करें और मां पार्वती को मेवे का भोग लगाएं।

मकर राशि- हरियाली तीज के दिन किसी जरूरतमंद को भोजन कराएं।

कुंभ राशि- मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए हरियाली तीज पर श्री पार्वती चालीसा का पाठ करें।

मीन राशि- हरियाली तीज पर मां पार्वती को मेवे की खीर का भोग लगाएं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख