Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Shardiya Navratri 2024 Wishes quotes and sms in hindi

Happy Shardiya Navratri 2024 : शारदीय नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये 10 चुनिंदा विशेज और SMS

  • Happy Shardiya Navratri 2024 Wishes in Hindi :आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत चुकी है। इस पावन मौके पर मां दुर्गा की पूजा-आराधना आरंभ करने के साथ अपनों को नवरात्रि के खास संदेश भेज सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 06:29 AM
share Share

Happy Shardiya Navratri 2024 Wishes,Quotes and SMS in Hindi :शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। यह दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-आराधना के लिए समर्पित होता है। इसके साथ ही कलश स्थापना, ज्वारे बोने और अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करने के लिए भी नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि शुभ मानी जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही करवा चौथ और दीपावली समेत प्रमुख त्याहोरों का भी सीजन आ जाता है। नवरात्रि को लेकर मां दुर्गा के मंदिर और पूजा पंडालों की भव्य सजावट हो चुकी है। नवरात्रि के दौरान विभिन्न मंदिरों में नौ दिनों तक सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा की जाती है। नवरात्रि के खास मौके पर आप भी फैमिली और फ्रेंड्स को शारदीय नवरात्रि की खास संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं। यहां पढ़ें शारदीय नवरात्रि के विशेज और एसएमएस...

1.

सज गया है दरबार, मेरी मैया आ गई है

ढोल-नगाड़ों से करो स्वागत, मेरी मैया आई हैं

लाल रंग की चुनरी से सजा दो मां का दरबार

दुखों को दूर करने के लिए मां शेरावाली आई हैं

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

2.

मां की छवि निराली है

भक्तों के कष्ट दूर करने वाली है

मां जगदंबा के आशीर्वाद से

जीवन सुखमय हो जाता है

हर दिन खुशियों से भर जाता है

हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2024

3.

पग-पग पर फूल खिले

हर खुशी आपको मिले

जीवन के हर दुख हो दूर

शारदीय नवरात्रि पर

सुखमय हो जाए आपका जीवन

मेरी तरफ से यही प्रार्थना है आपके लिए

शुभ शारदीय नवरात्रि 2024

4.

मां दुर्गा आपको जीवन की हर खुशियां दें

जो भी सच्ची श्रद्धा से भक्ति करें, उसे सुख-संपत्ति भरपूर दें।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

5.मां दुर्गा की हम सब पर कृपा बनी रहें। शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं।

6.देवी भागवती के आगमन पर जीवन के सभी दुख-कष्ट मिट जाएं। हैप्पी नवरात्रि 2024

7.आपके और आपके परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

8.शारदीय नवरात्रि का पर्व जीवन में खुशियां और उत्सव लेकर आए।

आप सभी को मां दुर्गा के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें