Happy Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति के दिन अपनों को भेजें ये Photos, Shayari, Status
- Happy Makar Sankranti Wishes in hindi : मकर संक्रांति का पवन पर्व मंगलवार के दिन धूम-धाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति के दिन इन शायरी, स्टेटस, शुभकामनाओं ओर बधाई संदेशों के जरिए दें अपने पसंदीदा लोगों को खिचड़ी कि शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti Wishes in hindi : मकर संक्रांति यानि खिचड़ी का त्योहार 14 जनवरी 2025 के दिन शुभ योग में मनाया जाता है। इस दिन लोग स्नान-दान के साथ खिचड़ी व तिल का सेवन भी करते हैं। मकर संक्रांति के पराव त्योहार पर इन स्पेशल मैसेज, स्टेटस, शायरी के साथ अपने परिवर व दोस्तों को खिचड़ी कि बधाई दें।
मकर संक्रांति के दिन अपनों को भेजें ये Photos, Shayari, Status
मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति!
मकर संक्रांति की बधाई!
सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरपूर होगा!
हैप्पी संक्रांति आपको!
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!
खुशियां आपके आंगन में आए,
जीवन में नई उम्मीदें सजाए,
मकर संक्रांति का ये पावन पर्व,
आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए।
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति के इस शुभ मौके पर
सूर्य देव आपके जीवन और घर में खुशियां लेकर आए..
हैप्पी मकर संक्रांति!
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
त्योहारों का ये मौसम अपने साथ अनंत खुशियां और आनंद लेकर आए
हैप्पी मकर संक्रांति!
पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति!
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति
जैसे तिल और गुड़ मिलाकर मिठाई बनती है,
वैसे ही आपको खुशियां और सफलता मिलती रहे
और आपका जीवन भी मिठास से भरा रहे।
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।