Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Makar Sankranti 2025 top 10 Wishes status sms messages and greetings makar sankranti ki shubhkamnaye sandesh

Makar Sankranti Best Wishes: मकर संक्रांति की इन टॉप 10 मैसेज से अपनों को भेजें बधाई

  • Makar sankranti ki shubhkamnaye: मकर संक्रांति की लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों की बधाई देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं मकर संक्रांति की बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

Makar Sankranti Best Wishes in Hindi: मकर संक्रांति का त्योहार नई उमंग, खुशियां व उत्साह लाता है। इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को है। यह पर्व भगवान सूर्य को समर्पित है। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, तिल व गुड़ के लड्डूओं का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जिसका अर्थ है कि पृथ्वी पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ने लगता है। इस दिन लोग दान-पुण्य व पूजा-पाठ करते हैं और भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इतना ही नहीं मकर संक्रांति पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आप भी इन 10 चुनिंदा संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं मकर संक्रांति की बधाई-

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर गंगा स्नान से क्या होता है?

1. तिल के लड्डू

गुड़ की मिठाई

खुशी का प्यारा सा एहसास

और पतंग की ऊंची उड़ान

सूरज की किरणें

लाएं आपके लिए नई शुरुआत

हैप्पी मकर संक्रांति 2025

2. ऊंची पतंगों का इरादा करें

हर पल खुश रहने का वादा करें

जीवन का हर दिन बन जाए मकर संक्रांति

आपके घर में छाए सुख-समृद्धि

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2025

3. पतंगों की तरह उड़ता रहे आपका नाम हमेशा

खुशियों की मिठाई से भरी रहे आपकी सुबह-शाम

तिल-गुड़ साथ अपनों के साथ बांटें खुशियां

मकर संक्रांति की नई सुबह की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर अमृत काल में करें स्नान-दान

4. सूरज की किरणें, सुनहरी करें आपकी हर दिशा

आपकी परिभाषा में भरें खुशियां अपार

लड्डुओं की मिठास घुले रिश्ते में

आपको मुबारक को मकर संक्रांति का प्यारा सा त्योहार

हैप्पी मकर संक्रांति 2025

5 . पतंगों की डोर से बांधे रिश्तों का प्यार

आपके जीवन में आएं खुशियां हजार

गुड़-तिल सी मीठी हो आपके जीवन ही हर बात

मकर संक्रांति का मुबारक हो त्योहार

6. गंगा-यमुना के तट पर भक्तों की भीड़

मांगे सूर्यदेव से आशीर्वाद

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

7. इस साल की मकर संक्रांति

आपके लिए तिल लड्डू जैसी हो मीठी

मिले कामयाबी पतंग के जैसी ऊंची

इसी कामना के साथ आपको हैप्पी मकर संक्रांति 2025

8. खिचड़ी खाएं खूब, तिल के लड्डू भी खाएं

आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:मकर संक्रांति पर स्नान-दान ये हैं उत्तम मुहूर्त, आप भी जान लें

9. आसमान में हो पतंगों का मेला

चारों ओर हो खुशियों का बसेरा

सूर्यदेव की कृपा बनी रहे आप पर

मकर संक्रांति पर झूमे आपके दिल का हर कोना

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

10 .तिलकुट की खुशबू

दही-चिवड़ा की बहार

मुबारक को आपको मकर संक्रांति का प्यारा सा त्योहार

Happy Makar Sankranti

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें