Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Dhanteras Wishes: Celebrate Dhanteras with these shayari SMS messages quotes greetings wishes photos

Happy Dhanteras Wishes: इन कोट्स, SMS, मैसेज और स्टेटस से दें धनतेरस की बधाई

Happy Dhanteras Wishes in Hindi: पंचांग अनुसार, त्रयोदशी तिथि का आरंभ 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा और समापन 30 अक्टूबर, दोपहर 1.05 बजे होगा। इन स्पेशल शुभकामनाओं के जरिए अपने दोस्तों और परिवार को धनतेरस की ढेर सारी बधाई दें।

Shrishti Chaubey हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

Happy Dhanteras Wishes in Hindi: धनत्रयोदशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनायी जाएगी। पंचांग अनुसार, त्रयोदशी तिथि का आरंभ 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा और समापन 30 अक्टूबर, दोपहर 1.05 बजे होगा। इसलिए धनत्रयोदशी 29 को मनाई जाएगी। धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्तूबर को गोधूलि काल शाम 6.31 मिनट से शुरू होकर रात 8.31 बजे तक रहेगा। इस दिन त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, वैधृति योग, उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। इस पावन मौके पर अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को इन स्पेशल मैसेज से धनतेरस की बधाई दें-

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर पूजा कैसे करें? जानें विधि व मुहूर्त
ये भी पढ़ें:धनतेरस पर त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों के लिए लाभकारी

धनतेरस की हार्दिक बधाई

असुर पराजय, देवता विजय दिवस,

लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,

अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,

सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस,

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जले तो रोशन आपका जहाँ हो,

पूरा आपका हर अरमान हो,

मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस आप बहुत धनवान हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुशियों की सौगात हो,

मां लक्ष्मी का आगाज हो,

ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन की ज्योत का प्रकाश,

पुलकित धरती,

जगमग आकाश,

आज ये प्रार्थना,

आप के लिए खास,

धनतेरस के शुभ दिन,

पूरी हो प्रत्येक आस

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर सोना कब खरीदें? जानें सबसे उत्तम मुहूर्त

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,

आपके जीवन में लाएं खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,

सभी कामना आपकी करे स्वीकार

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन की ज्योत का प्रकाश,

पुलकित धरती, जगमग आकाश,

आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,

धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रगति पर आपका कारोबार हो,

घर में सुख शांति का विस्तार हो,

हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,

धनतेरस का त्यौहार हो।

धनतेरस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें