Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Dhanteras 2024: Top wishes, messages, images, greetings, WhatsApp and Facebook status

Happy Dhanteras 2024: धनतेरस परअपनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश, 'चांदी सा चमके जीवन..'

  • धनतेरस के मौके पर अपनों को धनतेरस की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकमाना संदेश लेकर आए हैं जिनके साथ आप अपनों को हैप्पी धनतेरस बोल सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

Dhanteras Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। धनतेरस का त्योहार इस साल 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन सोना-चांदी व बर्तन, वाहन आदि की खरीददारी को बहुत ही शुभ माना गया है। दीपावली का 5 दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू हो जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, आज के ही दिन समुद्र मंथन से भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर अवतरित हुए है। साथ ही मां लक्ष्मी का भी प्राकट्य आज के दिन ही हुआ था। धनतेरस पर लक्ष्मी पूजा के साथ भगवान धनवंतरि की पूजा कर आरोग्य की कामना की जाती है। धनतेरस के मौके पर अपनों को धनतेरस की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकमाना संदेश लेकर आए हैं जिनके साथ आप अपनों को हैप्पी धनतेरस बोल सकते हैं।

Happy Dhanteras 2024 Wishes, Shubhkamnayen:

ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,

देहि कुबरे शंख विध्ये नमः ।।

-Happy Dhanteras 2024

धन की ज्योति का प्रकाश

पुलकित धरती, जगमग आकाश

आज यह प्रार्थना है, आपके लिए खास

धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस!!

शुभ धनतेरस-2024

दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश,

पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,

पटाखों का शोर, दीयों की कतार,

विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार!!

-Happy Dhanteras 2024

धनतेरस के इस पवित्र अवसर पर

आपका जीवन चांदी सा चमके,

सोने की चमक सा जगमगाए,

अनमोल हीरों की तरह रोशन हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप और धनवान हों!!

-Happy Dhanteras 2024

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार

आप पर होती रहे सदा धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार!!

-Happy Dhanteras 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें