Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy dhanteras 2024 shayari wishes messages quotes sms status

Happy Dhanteras 2024: धनतेरस के मौके पर शेयर करें Quotes, Shayari, प्यार भरे संदेश

  • Happy Dhanteras : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाता है। धनतेरस के पावन मौके पर खूबसूरत Quotes, प्यार भरे संदेश जरूर शेयर करें....

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 08:54 AM
share Share

Happy Dhanteras : हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाता है। इसी दिन से दिवाली के महापर्व की भी शुरुआत हो जाती है। समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि को आरोग्य का देवता भी कहा जाता है। धनतेरस के पावन मौके पर खूबसूरत Quotes, प्यार भरे संदेश जरूर शेयर करें....

Happy Dhanteras Wishes:

यह धनतेरस इतना खास हो,

घर आपके लक्ष्मी का वास हो,

दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं

सेहत में चार चांद लगाएं

लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं

आप उस से भी ऊपर जाएं।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,

पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन

आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्योहार..

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएं खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,

सभी कामना करें आपकी स्वीकार।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,

आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,

माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा

दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा

घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज

धनतेरस की शुभकामनाएं.

देवी महालक्ष्मी और कुबेर देव आप पर अपनी कृपा बरसाएं.

आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.

सबके लिए नई खुशियां लाया

आपके घर लक्ष्मी-गणेश विराजे सदा

सदा रहे घर-परिवार में सुखों की छाया

हैप्पी धनतेरस 2024

सबके लिए नई खुशियां लाया

आपके घर लक्ष्मी-गणेश विराजे सदा

सदा रहे घर-परिवार में सुखों की छाया

हैप्पी धनतेरस 2024

भगवान का आशीर्वाद बड़ा दिल

रखने वालों पर हमेशा बना रहता है.

इसलिए खुले दिल के साथ उनका स्वागत करें,

आपने जो भी चाहा हो उससे कहें ज्यादा आपको मिले.

शुभ धनतेरस!

धनतेरस के अवसर पर,

भगवान धन्वंतरि आपके जीवन के

प्रत्येक दिन को उज्ज्वल और धन्य करें.

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.

प्रेम, विश्वास, धन की बौछार

आप पर हमेशा होती रहे

और आपके सिर पर

उन्नति का ताज हमेशा रहे.

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अगला लेखऐप पर पढ़ें