Happy Christmas Wishes Images Photos: इन टॉप 20 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें क्रिसमस की बधाई
- Happy Christmas Wishes in hindi : 25 दिसंबर के दिन पूरा देश क्रिसमस का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है। माना जाता है कि इस दिन जीसस यानी यीशु का जन्म हुआ था। अपनों का क्रिसमस खास बनाने के लिए भेजें ये खूबसूरत मैसेज-
Happy Christmas Wishes in hindi: क्रिसमस का त्योहार बड़े उत्साह के साथ हर साल 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है। ईसाइयों के लिए ये दिन बेहद खास है। माना जाता है कि इस दिन जीसस यानी यीशु का जन्म हुआ था। इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं और मेरी क्रिसमस कहते हैं। क्रिसमस के शुभ मौकों पर अपने दोस्तों व परिवार वालों का दिन स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं-
इन टॉप 20 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें क्रिसमस की बधाई
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
क्रिसमस की बधाई
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
सांता क्लॉज से हर दिन मिलवाए,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं.
क्रिसमस की बधाई
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
क्रिसमस की बधाई
प्रभु इशु के पवित्र पर्व क्रिसमस की
आप सभी को बधाई परमेश्वर के पवित्र
मार्ग का अनुसरण करें वो सदैव साथ हैं
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा
हाथ है क्रिसमस की बधाई।
क्रिसमस की बधाई
जहां सारा मुस्कुराया
फिर से क्रिसमस आया,
दिल को दिल से मिलाने
ढेर सारी खुशियां लाया
क्रिसमस की बधाई
बच्चों का दिन,
तोहफों का दिन
सांता आएगा,
कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा
क्रिसमस की बधाई
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार।
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार।
क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस सिर्फ उपहारों और उत्सवों का त्योहार नहीं है,
इसे मानवता के भले के साथ मानना चाहिए।
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपें हो जो भी अभिलाषाये
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
क्रिसमस की बधाई
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
क्रिसमस की बधाई
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।
क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस का असली उपहार खुशियां हैं,
जिन्हें प्राप्त करने का अधिकार सबका होता है।
क्रिसमस की बधाई
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेल-कम।
क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस बच्चों की मासूमियत और
खुशी का जश्न मनाने का समय है।
क्रिसमस की बधाई
यह क्रिसमस आपके जीवन में नई आशा,
सकारात्मकता, आनंद और खुशियां.
आपको और आपके प्रियजनों को
क्रिसमस की बधाई
इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस की बधाई
तुम्हारे आने से मेरे जीवन में मिठास आ गई है।
मैं अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।
आपको मैरी क्रिसमस और नया साल मुबारक हो।
क्रिसमस दूसरों के जीवन में खुशियां लाएं
और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं।
क्रिसमस की बधाई
क्रिसमस के खुशी के मौके पर अतीत को जाने दें
और एक नए अध्याय की शुरुआत करें।
क्रिसमस की बधाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।