Merry Christmas Wishes: क्रिसमस पर Photos, SMS, Status और ग्रीटिंग्स शेयर कर कहें मेरी क्रिसमस!
- Merry Christmas Wishes in hindi : हर साल बड़े धूम-धाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। क्रिसमस का त्योहार स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं-
Merry Christmas Wishes: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार ईसाइयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अपने परिवार व दोस्तों का क्रिसमस शुभ मनाने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश-
क्रिसमस पर Photos, SMS, Status और ग्रीटिंग्स शेयर कर कहें मेरी क्रिसमस!
इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
खुशियों के तोहफे देकर जायेगा
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
क्रिसमस प्यार है,
क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है,
क्रिसमस नया उमंग है.
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे!
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस की बधाई भेज रहा हूं.
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा-भरा और भविष्य,
तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार.
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रभु इशु के पवित्र पर्व क्रिसमस की
आप सभी को बधाई परमेश्वर के पवित्र
मार्ग का अनुसरण करें वो सदैव साथ हैं
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा
हाथ है क्रिसमस की बधाई।
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।
क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।