Happy Bhai Dooj Wishes: इन टॉप 20 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें भाई दूज की बधाई
- Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi: पूरा देश भैया दूज का त्योहार 3 नवंबर के दिन मनाया जाता है। इसलिए बहन-भाई के इस पवन त्योहार को मनाने के लिए शेयर करें ये प्यार भरे मैसेज व शायरी-
Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi: 03 नवंबर के दिन भाई बहन का भाई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन बहने अपनी भाई की लंबी उम्र के लिए उपवास रख कथा सुनती हैं और भाइयों को तिलक भी करती हैं। इसलिए भैय्या दूज के त्योहार के दिन अपने भाई-बहन को भेंजे ये शुभकामना संदेश-
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
ना मुझे दौलत का शौक है
ना मुझे शोहरत का शौक़ है
मुझे तो बस भाई तेरे
मीठे बोल और प्यार का शौक है
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
खुश किस्मत होती है वो बहने जिन्हें भाई मिलता है
ख़ुश क़िस्मत होता है वो भाई जिसे बहन का प्यार मिलता है
खुश किस्मत होते हैं लोग जिन्हें ये संसार मिलता है
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
भाई दूज दिन है,
भाई-बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास का,
और ढेरों उपहार का.
भाई दूज की शुभकामनाएं!
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई
अब मुझसे बात कर हो गई गलती मुझसे
अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक़्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
भाई दूज का आया है शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा मजबूत
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
नासमझ है तेरी गुड़िया
गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर
चल उसको अब साफ कर
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
आए ये दिन जिसका थे इंतज़ार
कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएंगी आज मुझे ख़ुशिया हज़ार!
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई दूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो
और वो हर चीज आपके पास रहे
जो आप के लिए जरूरी हो
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं!
आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
हैप्पी भाई दूज!
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है
हैप्पी भाई दूज
भाई जब मेरे घर आया
मेरा दिल बहुत हर्षाया
प्रेम से मैंने तिलक लगाया
प्रेम से भाई दूज मनाया
हैप्पी भाई दूज!
थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली
मेरी बहना है सबसे प्यारी
रखती है मेरी हर बात का ध्यान
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार
हैप्पी भाई दूज!
मेरे दिल की यही कामना है
मिली तुम्हें ख़ुशियां हज़ार
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई दूज का त्यौहार है
बहन मांगे भाई से ढेर सारा प्यार
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद ख़ुश रहो हर पल हर दिन
हैप्पी भाई दूज!
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार
बस मुझ से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
हैप्पी भाई दूज!
पुरानी यादें, पुरानी बातें
भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें
कर लो फिर से ताज़ा
भाई दूज के अवसर पर
हैप्पी भाई दूज
तितली उड़ी फूल पर चढ़ी
बहनों उठी छत पर चढ़ी
आया भाई बहन के घर
बहन तिलक लगाने मचल उठी
हैप्पी भाई दूज!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।