Bhai Dooj 2024 : 3 शुभ मुहूर्त में लगाएं भाई को तिलक, जानें तिलक लगाने की विधि व राहुकाल टाइम
- Bhaiyya duj 2024 Time : पंचांग अनुसार, कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को बहनें भैया दूज मनाती हैं और भाई की सलामती की कामना करती हैं। इस दिन सभी बहनें उपवास कर पूजा करेंगी, फिर भाई को तिलक लगाएंगी।
Bhaiyya duj 2024 Bhai Dooj: इस साल कृष्ण शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भैय्या दूज मनाया जाएगा। तीन नवंबर के दिन सभी बहनें उपवास कर पूजा करेंगी, फिर भाई को तिलक लगाएंगी। पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को बहनें भाई को तिलक कर उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफलता की कामना करती हैं। आइए जानते हैं भैय्या दूज का तिलक करने का शुभ मुहूर्त, व विधि-
3 शुभ मुहूर्त में लगाएं भाई को तिलक: ज्योतिषचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार, 3 नवंबर को सूर्योदयकाल से रात 10:05 बजे तक द्वितीया तिथि उपस्थिति रहेगी। इस दिन सभी शुभ चौघड़िया मुहूर्त टीका करने के लिए श्रेष्ठ होते हैं। सुबह 7:57 से 9:19 बजे के बीच चर चौघड़िया में टीका करने का पहला मुहूर्त होगा। इसके बाद सुबह 9:20 से 10:41 बजे के बीच लाभ चौघड़िया का दूसरा मुहूर्त होगा। सुबह 10:41 से दोपहर 12 बजे के बीच अमृत चौघड़िया का तीसरा शुभ मुहूर्त रहेगा। इसलिए भाई को टीका करने का सबसे शुभ और श्रेष्ठ समय सुबह 10:41 से दोपहर 12 बजे के बीच रहेगा।
शाम में कब लगाएं टीका: ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता के अनुसार, जो बहनें दिन में भाई को टीका नहीं कर पा रही हैं, वह शाम 6 से रात 9 बजे के बीच शुभ और अमृत चौघड़िया में भाई को टीका कर सकती हैं।
इस समय न लगाएं तिलक
ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता के अनुसार, 3 नवंबर को शाम 4:30 से 6 बजे के बीच राहुकाल रहेगा। इस बीच बहनें भाई को टीका न करें। राहुकाल में किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से बचना चाहिए।
बहनें ऐसे करें भाई का टीका: मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहन की अनामिका अंगुली में अमृत तत्व निकलता है। इसलिए इसका विशेष ध्यान रखें कि बहनें अपने सीधे हाथ की अनामिका अंगुली (रिंग फिंगर) से भाई को तिलक करें। टीका करते समय भाई अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें। बहनें, भाई के लिए मंगलकामना करें। तिलक करें और अक्षत लगाएं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।