Grah Gochar: नए साल में शनि समेत 9 ग्रह मचाएंगे उथल-पुथल, ज्योतिर्विद से जानें प्रभाव
- New Year Planet Transit Impact 2025: नए साल में शनि समेत नौ ग्रह उथल-पुथल करेंगे। ज्योतिषाचार्य से जानें ग्रहों की हलचल से देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
New Year 2025 Planet Transit Impact: नववर्ष-2025 में कई खगोलिय घटनाएं होंगी। परिणाम स्वरूप वैश्विक मंदी, युद्ध, महामारी, भूकंप, सुनामी जैसी दैवीय आपदा, खासकर शनिदेव के प्रभाव से मध्य एशिया सहित कुछ अन्य भागों में भीषण तबाही की आशंका रहेगी। ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के अनुसार बृहस्पति का संचरण वृषभ तथा सूर्य देव का संचरण मकर राशि में होने पर प्रयागराज में महाकुंभ लगेगा। इस बार मौनी अमावस्या पर भौमतवती अमावस्या का संयोग होगा जो अपने आप में महापुण्यदायी होगी। इस वर्ष दो ग्रहण लगेंगे।
पहला भाद्र पद पूर्णिमा सात सितंबर को लगने वाला खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्यमान रहेगा। दूसरा सूर्यग्रहण 21 सितंबर भारत में नहीं दिखेगा। खास यह है कि एक पखवारे में दोनों ग्रहण होंगे। यह धरतीवासियों के लिए कष्टप्रद रहेगी। बृहस्पति, शनि, राहु, केतु का राशि परिवर्तन भी मई माह के पहले पखवाड़े में होगा। इससे भारत सहित विश्व पटल पर बड़े बदलाव दिखेंगे।
महाकुंभ के प्रमुख स्नान की तिथियां: नववर्ष के पूर्वाद्ध में प्रयाग में महाकुंभ होगा। कुंभ महापर्व योग 29 जनवरी 2025 को लगने से महाकुंभ का महास्नान इसी दिन होगा। कुंभ एवं माघी स्नान का महापर्व पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक छह प्रमुख स्नान होंगे। 13 जनवरी से माघ स्नान, यम-नियम व्रत का आरंभ होगा। 14 जनवरी मकर संक्रांति का स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।