Hindi Newsधर्म न्यूज़FengShui: what to do to get success in career tips

FengShui: करियर में सफलता पाने के लिए करें ये काम

  • FengShui, career tips: अगर आप भी अपने करियर में मुसीबतों का सामना जकर रहे हैं तो फेंग शुई में बताए गए कुछ उपायों की मदद ले सकते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखने से करियर में चल रही प्रॉब्लम्स से निजात पाया जा सकता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
FengShui: करियर में सफलता पाने के लिए करें ये काम

FengShui, Career Tips, फेंगशुई: फेंगशुई चीनी शास्त्र है, जिसमें करियर को लेकर कई टिप्स बताए गए हैं। अगर आप भी अपने करियर में मुसीबतों का सामना जकर रहे हैं तो फेंग शुई में बताए गए कुछ उपायों की मदद ले सकते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखने से करियर में चल रही प्रॉब्लम्स से निजात पाया जा सकता है।

करियर में सफलता पाने के लिए करें ये काम

साफ-सफाई- हमेशा ध्यान रखें की आपके घर या ऑफिस किसी भी तरह का कूड़ा इकट्ठा न हो।

ये भी पढ़ें:Feng Shui: खाली जेब से हैं परेशान?, फेंग शुई टिप्स करेंगे मदद
ये भी पढ़ें:फेंगशुई: स्टडी रूम में पॉजिटिव एनर्जी कैसे बढ़ाएं?

न रहे अंधेरा- करियर में सफलता पाने के लिए इस बात का भी ध्यान रखें की ऑफिस या घर के किसी भी कोने में अंधेरा न हो। घर की उत्तर दिशा को भी साफ रखें।

फेंगशुई कछुआ- फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से व्यक्ति की समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ती है और नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है। इसे उत्तर दिशा में रखना शुभ माना गया है। फेंगशुई कछुआ ऑफिस में रखने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।

जेड प्लांट- जेड प्लांट काफी लकी माना जाता है। मान्यता है इस पौधे को ऑफिस में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। न केवल ये पौधा ऑक्सीजन बढ़ाएगा बल्कि सुख-समृद्धि में वृद्धि भी करेगा।

लाफिंग बुद्धा- अपने करियर में उन्नति पाने और प्रमोशन अट्रैक्ट करने के लिए आपको लाफिंग बुद्धा लाना चाहिए। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा के स्टैच्यू को अपने ऑफिस या घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।

फिश एक्वेरियम- करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो अपने घर या ऑफिस में फिश एक्वेरियम रखें। घर में फिश एक्वेरियम रखने से घर की कंगाली भी दूर होती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें