Hindi Newsधर्म न्यूज़Feng Shui tips for happy love life follow these tips to remove relationship problems

Feng Shui : लव लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स

  • Feng Shui Tips : फेंगशुई के अनुसार, अपने दिनचर्या में कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर लव लाइफ को दिक्कतों को दूर किया जा सकता है और प्रेम-संबंधों को मधुरता लाई जा सकती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
Feng Shui : लव लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स

Feng Shui : फेंगशुई के अनुसार, खुशहाल और सुखमय जीवन के लिए फेंगशुई के कुछ नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए। साथ ही फेंगशुई के कुछ टिप्स की मदद से रिश्तों की कड़वाहट को दूर किया जा सकता है। लव लाइफ को बेहतर बनाया जा सकता है। मान्यता है कि फेंगशुई के ये खास टिप्स घर की नेगेटिविटी को दूर करते हैं और प्रेम-संबंधों को मधुर बनाने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लव लाइफ से नेगेटिविटी को दूर करना चाहते हैं, तो अपने डेली रूटीन में फेंगशुई के कुछ नियमों का पालन कर सकते हैं। आइए जानते हैं हैप्पी लव लाइफ के लिए आसान फेंगशुई टिप्स...

पिंक और गुलाबी रंग का अधिक प्रयोग : प्रेम-संबंधों में मधुरता लाने के लिए रेड और पिंक कलर का ज्यादा इस्तेमाल करें। जैसे बेडरूम को गुलाबी रंगों के पर्दे या रेड कैंडल से सजाएं। मान्यता है कि इससे लाइफ में पॉजिटिव एनर्जी आती है।

बेडरूम की साफ सफाई : रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाने के लिए बेडरूम के साथ घर के अन्य कमरे और कोनों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। घर में कहीं भी कूड़ा-कचरा फैलने न दें। यह भी लाइफ में पॉजिटिविटी बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:Fengshui: सुख-समृद्धि के आगमन के लिए घर में लगाएं क्रासुला का पौधा, जान लें नियम

पेड़-पौधे लगाएं: लाइफ में पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए घर का माहौल शुद्ध और सकारात्मक रहना भी बेहद जरूरी है। इसलिए घर में हवा को शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं। सुंगधित फूलों वाले पौधे भी लगा सकते हैं।

सही रंगों का चयन : लव लाइफ में सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर के दीवारों का सही रंग चुनें। दीवारों को पेंट कराते समय ऐसे रंग चुनें, जो आराम और मन को शांति दें।

मैंडरिन डक: प्रेम-संबंधों को मजबूत बनाने के लिए बेडरूम में मैंडरिन डक भी रख सकते हैं। वैवाहिक जीवन की दिक्कतों को दूर करने के लिए आप मैंडरिन डक की मूर्ति या तस्वीर को बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख सकते हैं। मान्यता है कि इससे रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें