Fengshui: सुख-समृद्धि के आगमन के लिए घर में लगाएं क्रासुला का पौधा, जान लें नियम
- Fengshui Tips: फेंगशुई में क्रासुला के पौधे को धन आकर्षित करने वाला पौधा माना गया है। ऐसी मान्यता है कि घर में क्रासुला का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा के घर में बरकत आती है।
Fengshui Tips For Wealth: घर के आसपास के वातावरण को शुद्ध और सकारात्मक रखने के लिए पौधे लगाने बेहद लाभकारी माना गया है। फेंगशुई के अनुसार, कुछ पौधे लगाने से घर की पॉजिटिविटी बढ़ने के साथ जीवन में धन, सुख-समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है। इनमें से एक पौधा है क्रासूला। इसे जेड प्लांट, लकी प्लांट और मनी प्लांट के नाम से भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यह पौधा नेगेटिविटी दूर करने के साथ घर में बरकत भी लाता है। आदमनी में इजाफा होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से तनाव से मुक्ति मिलती है और मानसिक शांति भी मिलती है। रिश्तों में मिठास आती है और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है, लेकिन फेंगशुई में क्रासुला का पौधा लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं घर में क्रासुला का प्लांट लगाने के फेंगशुई नियम...
क्रासुला का पौधा लगाने के फेंगशुई नियम
फेंगशुई के अनुसार, क्रासुला का पौधा पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना लाभकारी माना गया है। इस दिशा में पौधा रखने से घर में धन का आगमन होता है क्योंकि यह दिशा कुबेर देव से संबंधित मानी जाती है।
क्रासुला के पौधे को घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर रखना उचित माना गया है। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।
फेंगशुई के अनुसार, क्रासुला के पौधे को घर के दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए। इससे नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
पौधे को ऐसी जगह रखें। जहां सूर्य का प्रकाश पौधे पर पड़े। पौधे को नियमित पानी दें, लेकिन ध्यान रखें की मिट्टी गीली न रहे। इसे सप्ताह में 3-4 बार पानी दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।