Eid ul fitr 2025 Shayari eid wishes in hindi quotes message whatsapp status to loved ones Eid Mubarak Eid ul fitr 2025 Shayari: चिराग दिल के जलाओ कि ईद का दिन है, सभी को गले से लगाओं की ईद का दिन है, शेयर करें ईद के मैसेज, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Eid ul fitr 2025 Shayari eid wishes in hindi quotes message whatsapp status to loved ones Eid Mubarak

Eid ul fitr 2025 Shayari: चिराग दिल के जलाओ कि ईद का दिन है, सभी को गले से लगाओं की ईद का दिन है, शेयर करें ईद के मैसेज

Eid ul fitr 2025 wishes in hindi: मीठी सेवईं और पकवानों की खुशबू ईद के त्योहार के मजे को दोगुना कर देती है। आप भी ईद की इस खुशी में जाएं शामिल और शेयर करें ईद मुबारक के ये मैसेज

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
Eid ul fitr 2025 Shayari: चिराग दिल के जलाओ कि ईद का दिन है, सभी को गले से लगाओं की ईद का दिन है, शेयर करें ईद के मैसेज

आज ईद का त्योहार देश भर में मनाया जा रहा है। ईद उल फितर यानी खुशियों का पैगाम, ईद पर सभी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। रमजान के एक महीने बाद ईद का चांद खुशियों का पैगाम लेकर आता है और नमाज के साथ ही ईद का दिन शुरू हो जाता है। मीठी सेवईं और पकवानों की खुशबू ईद के त्योहार के मजे को दोगुना कर देती है। साथ में बड़ों से मिली ईदी से बड़ा तो कोई ईनाम ही नहीं होता। आप भी ईद की इस खुशी में जाएं शामिल और शेयर करें ईद मुबारक के ये मैसेज

जिंदगी का हर पल खुशियों और सफलता से भरा रहे

ईद का दिन आपकी जिंदगी में, लाए ऐसी खुशी

कि जीवन भर कोई गम ना रहे

हमारी दुआ है कि आपका जीवन में हर दिन ईद से कम न हो

ऐसी हो आपकी किस्मत की, दुख और गम भी ना हों

ईद मुबारक!

चिराग दिल के जलाओ कि ईद का दिन है

सभी को गले से लगाओं की ईद का दिन है

खुशियों से झूमों और गमों को हटाओ की ईद का दिन है

मीठी सेवईं बनाओं की ईद का दिन है

ईद मुबारक

ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,

ईद है खुदा का तोहफा

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां

सभी को देती है, खुशियों का पैगाम

ना रखो दिलों में दूरियां और शिकवे

आओ मिलकर मनाएं ईद का त्योहार

Eid Mubarak 2025

चांद को चांदनी मुबारक, सितारों को शाम मुबारक

चांद रात का हर पल और आपको ईद मुबारक

ईद मुबारक!

रमजान के बाद ईद के चांद का दीदार हुआ

हम खुशनसीब है कि हमें ईद पर आपका साथ मिला

ईद मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा

फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

ईद मुबारक

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!