Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali pujan muhurat 2024 date and time in office factory aur business area

Diwali Pujan Muhurat 2024 today : आज शाम को दिवाली पर दुकान, ऑफिस और फैक्टरी में दिवाली पूजन का समय क्या है?

Diwali lakshmi puja time today: दिवाली पर पंचांग भेद के कारण दिवाली की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है। इस साल देशभर में दिवाली अधिकतर जगह 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है, वहीं कुछ लोग 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जा रही है जोतिर्विद से जानें इस दिन दुकान, ऑफिस में दिवाली पूजन कब करना है

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 05:01 PM
share Share

31 अक्टूबर को अमावस्या शाम 4 बजे के बाद से शुरू हो रही है और एक नवंबर तक रहेगी। इसलिए अधिकतर जगह देशभर में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। प्रदोष काल में दिवाली की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को ही मिल रही है। ऐसे में दिवाली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन 31 अक्टूबर को ही किया जा रहा है। इस दिन दिवाली पूजन के कई शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं। दिवाली पर सभी घर, ऑफिस, फैक्टरी और अपने व्यापार की जगह में दिवाली पूजन करते हैं। ऐसे में 31 अक्टूबर को शाम को दिनाली लग रही है, तो घर और ऑफिस दोनों जगह कैसे होगा दिवाली पूजन इसको लेकर कंफ्यूजन है, ऐसे में हमने ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी से बात की आइए जानें दिवाली पर ऑफिसों में, दुकान में और फैक्टरी में किस समय पूजा कर सकते हैं।

दिवाली पर ऑफिस, दुकान और फैक्टरी में लक्ष्मी पूजन कब करें
ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली का पावन पर्व 31 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को रात्रि व्यापिनी अमावस्या तिथि में मनाया जाएगा। इसलिए 31 अक्टूबर को स्थिर लग्न में शाम के समय ऑफिस दुकान में पूजा कर लें। सर्वोत्तम मुहूर्त प्रदोष काल अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 8 बजे तक बन रहा है। परंतु 1 नवंबर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न वृश्चिक सुबह 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक मिल रहा है।

दिवाली लक्ष्मी पूजन समय

इस साल छोटी दिवाली और लक्ष्मी पूजा दोनों 31 अक्टूबर को हैं,

प्रदोष काल स्थिर लग्न सहित शाम 06:12 से 08:00 बजे तक

अवधि - 01 घंटा 50 मिनट

वृष रात में 06:11 से 8:00 बजे तक

अमावस्या तिथि प्रारम्भ- 31 अक्टूबर 2024 प्रातः 06:22 बजे

अमावस्या तिथि समाप्त - 01 नवंबर 2024 को प्रातः 08:46 बजे

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें