Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali Puja: what to not do on diwali 31 october and 1 november 2024

Diwali 2024: दिवाली की शाम भूलकर भी न करें ये 8 काम

  • Diwali Puja: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ कामों को करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। दिवाली पूजा शाम में होती है। इसलिए शाम के समय खासतौर पर कुछ काम नहीं करने चाहिए।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on

Diwali 2024: दिवाली का दिन हिंदुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन लोग लक्ष्मी मां व गणेश जी की पूजा करते हैं। दिवाली के दिन पूजन कर रहे हों या नहीं कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ कामों को करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। दिवाली पूजा शाम में होती है। इसलिए शाम में खासतौर पर कुछ काम नहीं करने चाहिए। आइए जानते हैं दिवाली के दिन शाम के समय क्या नहीं करना चाहिए-

ये भी पढ़ें:दिवाली के दिन कैसे करें दीपक पूजन, जानें सबसे आसान तरीका

दिवाली की शाम भूलकर भी न करें ये 8 काम

1. अंधेरा- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि दिवाली की शाम मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं। ध्यान रखें की सूर्यास्त के बाद घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रहे। दिवाली के दिन शाम के वक्त अंधेरा रहने से घर की सुख समृद्धि पर बुरा असर पड़ता है।

2. पैसे उधार देना- मान्यताओं के अनुसार दिवाली की शाम पैसों का लेन-देन करना अच्छा नहीं होता है। खासतौर पर इस समय किसी को छोटी से छोटी रकम भी उधर नहीं देनी चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए। माना जाता है कि दिवाली के दिन लिया गया कर्ज कभी अदा नहीं होता है।

3. झाडू लगाना- दिवाली की शाम को कभी भी घर या आस-पास के एरिया में झाड़ू नहीं लगना चाहिए। माना जाता है की इस दिन शाम के समय झाडू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और धन की हानि हो सकती है।

4. तामसिक भोजन- दिवाली के दिन भूलकर भी मास आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से भगवान गणेश व लक्ष्मी माता नराज हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को? जानें अयोध्या मंदिर ट्रस्ट ने क्या कहा

5. तुलसी की पत्तियां तोड़ना- तुलसी माता को मां लक्ष्मी का ही रूप माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि दिवाली के दिन शाम के समय तुलसी जी को स्पर्श करने या पत्तियां तोड़ने से घर में दरिद्रता बढ़ने की संभावना रहती है। इसलिए मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए दिवाली के दिन शाम के समय न तो तुलसी जी को जल चढ़ाएं और न ही उन्हें स्पर्श करें।

6. कलह-क्लेश- इस दिन ज्यादातर लोग शाम के समय भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ करते हैं। हिंदू धर्म में भी शाम के समय दिवाली पूजन का विधान है। ऐसे में शाम के समय कलह-क्लेश करने से बचना चाहिए। इससे घर की नेगेटिविटी काफी बढ़ जाती है।

7. अपमान- कोशिश करें की दिवाली के दिन आप किसी का दिल न दुखाएं और वाद-विवाद से भी बचें। किसी का भी अपमान करने से बचें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं।

ये भी पढ़ें:दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा कैसे करें? नोट कर लें संपूर्ण सामग्री लिस्ट

8. काले वस्त्र- धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी त्योहार के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसलिए दिवाली के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। मां लक्ष्मी व गणेश जी की असीम कृपा पाने के लिए इस दिन गुलाबी, लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें