Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali Date and Time: kya Diwali 31 October 2024 ko hai Know puja time muhurat and samagri list

क्या 31 अक्टूबर को मनेगी दिवाली? जानें पूजा का मुहूर्त व सामग्री लिस्ट

  • Diwali 2024 Date and Time: दिवाली का त्योहार रौशनी का त्योहार है। इस बार दिवाली को लेकर कई संशय की स्थिति बनी हुई है। अमावस्या तिथि में दिवाली मनाई जाती है। पंडित से जान लें दिवाली की सही डेट, मुहूर्त व पूजन सामग्री-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

Diwali Date and Time: हर साल दिवाली का त्योहार बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन संध्या काल में लोग लक्ष्मी जी व गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा परते हैं। दिवाली का त्योहार रौशनी का त्योहार है। इस बार दिवाली को लेकर कई संशय की स्थिति बनी हुई है। अमावस्या तिथि में दिवाली मनाई जाती है। इस साल दो दिन अमावस्या तिथि पड़ने के कारण लोग कन्फ्यूज हैं की आखिर दिवाली कब मनाना शुभ रहेगा। आइए जानते हैं दिवाली की सही डेट, पूजा का मुहूर्त व सामग्री की लिस्ट-

ये भी पढ़ें:22-28 अक्टूबर का सप्ताह मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा, पढें टैरो राशिफल

क्या 31 अक्टूबर को मनेगी दिवाली?

वेदाचार्य पंडित रमेश चंद्र शास्त्री के अनुसार, इस निर्णय में किसी भी प्रकार का भ्रम व संशय की संभावना नहीं है। सभी सनातन धर्मियों को 31 अक्तूबर-2024 को प्रदोषकाल से मध्य रात्रि व्यापिनी कार्तिक अमावस्या में लक्ष्मी पूजन करना शास्त्र सम्मत होगा।

सामग्री लिस्ट: दिवाली पूजन शुरू करने से पहले कुमकुम, अष्टगंध, अक्षत, मौली, पूजा की चौकी, लाल कपड़ा, चंदन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती या फोटो, पान, जनेऊ, दूर्वा, कपूर, सुपारी, पंचामृत, हल्दी, नारियल, गंगाजल, कमल गट्‌टा, रूई की बत्ती, लाल धागे की बत्ती, खील, बताशे, स्याही, दवात, फल, फूल, कलश, आम के पत्ते, दक्षिणा, धूप, दो बड़े दीपक, गेंहू आदि सामग्रियां इकट्ठा कर लें।

पूजा का मुहूर्त: पंडित धर्मेन्द्र झा के अनुसार, दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त 31 अक्तूबर को शाम 06:27 बजे से रात 08:32 बजे तक रहेगा। इस दिन पूजन का निशिता मुहूर्त- रात 11:39 मिनट से देर रात तक 12:31 मिनट तक व प्रदोष काल- शाम 05:35 बजे से रात 08:11 बजे तक रहेगा। वृषभ काल 06:21 बजे से 08:17 बजे तक रहेगा।

ये भी पढ़ें:कार्तिक माह में क्या करें और क्या नहीं?
ये भी पढ़ें:21 से 27 अक्टूबर का सप्ताह मेष से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा, पढें लव राशिफल

पंडित जी के मुताबिक, 29 अक्तूबर को नरक चतुर्दशी व 30 अक्तूबर को छोटी दिवाली, 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 03 नवंबर के दिन भाई दूज मनाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें