Laxmi Pujan Time: कुछ जगहों पर दिवाली आज भी: जानें 1 नवंबर के लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त
- 1 November 2024 Laxmi Pujan Muhurat 2024: आज 1 नवंबर 2024, शुक्रवार को अमावस्या तिथि व्याप्त है, ऐसे में कुछ जगहों पर दिवाली का पर्व आज मनाया जा रहा है। जानें आज लक्ष्मी पूजन के शुभ व चौघड़िया मुहूर्त-
1 November 2024 Diwali Laxmi Pujan Muhurat 2024: दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया गया है, लेकिन पंचांग भेद के कारण कुछ जगहों पर दिवाली आज 1 नवंबर 2024 को भी मनाई जा रही है। 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन के लिए सिर्फ 40 मिनट का ही मुहूर्त मिल रहा है। अगर आप आज 1 नवंबर को दिवाली मना रहे हैं, तो यहां देखें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त-
प्रदोष काल व स्थिर लग्न में शुभ माना गया है लक्ष्मी पूजन- दिवाली पर लक्ष्मी पूजन अमावस्या तिथि व्याप्त प्रदोष काल व स्थिर लग्न में अत्यंत शुभ माना गया है। हालांकि 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन स्थिर लग्न के साथ उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा महानिशीथ काल में लक्ष्मी पूजन का विधान है। जबकि आज अमावस्या तिथि निशिता मुहूर्त के साथ व्याप्त नहीं है।
अमावस्या तिथि कब से कब तक- अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और 1 नवंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगी।
1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त- 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 35 मिनट से शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त स्थिर लग्न के बिना- आज 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा मुहूर्त प्रदोष काल व वृषभ स्थिर लग्न के बिना रहेंगे।
प्रदोष काल - 05:35 पी एम से 08:10 पी एम
वृषभ काल - 06:19 पी एम से 08:14 पी एम
निशिता काल - 11:38 पी एम से 12:30 ए एम, नवम्बर 02
सिंह लग्न - 12:49 ए एम से 03:06 ए एम, नवम्बर 02
अमावस्या तिथि निशिता मुहूर्त के साथ व्याप्त नहीं है।
दीवाली लक्ष्मी पूजा के लिये शुभ चौघड़िया मुहूर्त-
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 06:32 ए एम से 10:41 ए एम
अपराह्न मुहूर्त (चर) - 04:12 पी एम से 05:35 पी एम
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - 12:04 पी एम से 01:26 पी एम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।