Dhanteras timing today: ये हैं आज धनतेरस पर स्थिर लग्न में खरीददारी के शुभ चौघड़िया मुहूर्त
shopping time for dhanteras: आज धनतेरस पर पूजा के साथ खरीददारी भी की जाती है। धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। इसके अलावा खरीददारी आप कभी भी कर सकते हैं, यहां ज्योतिर्विद बता हैं, स्थिर लग्न में खरीददारी के शुभ चौघड़िया मुहूर्त
धन्वन्तरि जयन्ती सहित प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी तिथि में धनतेरस का आज पर्व 29 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है | इस दिन घर के लिए जरूरी सामान खरीदने की प्राचीन परम्परा है | धन तेरस (धन्वन्तरी जयन्ती ) के दिन हर्षोल्लास के साथ माता लक्ष्मी का पूजा कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वाहन, सोना, चांदी, रत्न, आभूषण एवं बर्तन आदि की खरीददारी कर घर लाना अति शुभफल दायक होता है, समुद्र मंथन के समय कलश के साथ माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ। उसी के प्रतीक के रूप में ऐश्वर्य वृद्धि, सौभाग्य वृद्धि, धन वृद्धि के लिए बर्तन खरीदने की परम्परा प्रारम्भ हुई ।साथ ही आयुर्वेद के प्रवर्तक धन्वन्तरि महाराज के जयन्ती दिवस के आधार पर भी यह तिथि पुनीत एवं प्रचलित है । ऐसी मान्यता है कि भगवान धन्वन्तरि का जन्म इसी दिन प्रदोष बेला अर्थात प्रदोष काल में हुआ था । इसी कारण प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी में ही धनतेरस का अति पवित्र पर्व मनाया जाता है। इस दिन स्थिर लग्न अथवा प्रदोष कालीन स्थिर लग्न में बर्तन आदि सहित कोई भी धातु खरीदना शुभफल दायक होता है । विशेषकर इस मुहूर्त्त में धातु या मिट्टी का कलश अवश्य खरीदना चाहिए ।
ज्योतिर्विद् पं.दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया इस दिन शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी शुभ फल प्रदायक होती है। नीचे बताए गए समय में की गई खरीददारी खरीदारी एवं माता लक्ष्मी का पूजन शुभफलदायी होता है | इस दिन माता लक्ष्मी का पूजन एवं खरीदारी स्थिर लग्न में अति शुभफल दायक होती है
Dhanteras Shoping mugurat: 29 अक्टूबर मंगलवार, त्रयोदशी तिथि में खरीदारी के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त :-
(1) दिन में 11:00 बजे से 12:00 बजे तक लाभ
(2) दिन में 12:00 से 10:25 बजे तक अमृत
(3)रात में 7:29 से 8:45 बजे तक लाभ
(4) रात में 10:30 से 3:00 बजे तक अमृत एवं चर
(5) 30 अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 6:27 से 9:00 बजे तक लाभ एवं अमृत चौघड़िया ।*
(6) 30 अक्टूबर दिन बुधवार को दिन में 10:30 से 12:00 बजे तक शुभ चौघड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।