छोटी दिवाली पर कैसे करें पूजा, जानें इस दिन किसकी पूजा करें
- Choti Diwali Pooja Narak Chaturdashi : छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस दिन घरों में यमराज की पूजा की जाती है। छोटी दिवाली पर शाम को बाहर मुख्य दरवाजे पर चौमुखी दीया जलाया जाता है।
Choti Diwali Pooja: दिवाली से एक दिन पूर्व बुधवार को छोटी दिवाली मनाई जाएगी। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस दिन घरों में यमराज की पूजा की जाती है। छोटी दिवाली पर शाम को बाहर मुख्य दरवाजे पर दीया जलाया जाता है। इसे यम का दीपक कहा जाता है। मान्यता है कि यमराज के लिए तेल का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु टल जाती है। ऐसे में संध्या के बाद घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में चौमुखी दीपक जलाएं। आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी के दिन कैसे पूजा करें व मां लक्ष्मी के साथ किस भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए-
छोटी दिवाली पर कैसे पूजा करें: पानी में गंगाजल मिलकर स्नान करें। भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी समेत सभी देवी-देवताओं का जलाभिषेक करें। गंगाजल से अभिषेक करें। अब भगवान को चंदन, कुमकुम, लाल व पीले रंग के फूल और फल अर्पित करें। मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें। लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की आरती करें। श्रद्धा अनुसार भोग लगाएं। अंत में क्षमा प्रार्थना जरूर करें।
छोटी दिवाली पर किसकी पूजा करें: नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा होती है। भगवान श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के अवतार थे और माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की धर्मपत्नी है। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने नकारासुर का वध कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही किया था। इसलिए हर साल इस तिथि को नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है, जिसे हम सभी छोटी दीवाली के रूप में जानते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।