Hindi Newsधर्म न्यूज़chaitra navratri 2025 date ashtami navami kab hai shubh muhurat

Chaitra Navratri 2025 : 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन मनेगी अष्टमी, नवमी?

  • हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
Chaitra Navratri 2025 : 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन मनेगी अष्टमी, नवमी?

Chaitra Navratri 2025 : हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर माता रानी की कृपा रहती है। चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिन्दू नववर्ष का आरंभ होता है।

30 मार्च से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि- पंचांग के अनुसार प्रतिपदा तिथि 29 मार्च 2025 को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर आरंभ होगी और 30 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025, रविवार से प्रारंभ होगी।

आठ दिन की ही हैं चेत्र नवरात्रि

पंचांग के अनुसार इस साल 9 दिन नहीं, बल्कि 8 दिनों की ही नवरात्रि हैं। इस साल चैत्र नवरात्र में पंचमी तिथि का छय रहने के कारण एक दिन कम हो रहा है। इस साल 8 दिनों में ही मां दुर्गा की पूजा होगी।

अष्टमी और नवमी कब है- नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। चैत्र नवरात्रि की नवमी पर राम नवमी का पावन पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में चैत्र नवरात्रि की नवमी पर ही भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।

अष्टमी 2025 डेट- 5 अप्रैल, 2025

मुहूर्त-

चैत्र, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ - 08:12 पी एम, अप्रैल 04

चैत्र, शुक्ल अष्टमी समाप्त - 07:26 पी एम, अप्रैल 05

राम नवमी डेट- 6 अप्रैल 2025

मुहूर्त-

नवमी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 05, 2025 को 07:26 पी एम बजे

नवमी तिथि समाप्त - अप्रैल 06, 2025 को 07:22 पी एम बजे

राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त - 11:08 ए एम से 01:39 पी एम

अवधि - 02 घण्टे 31 मिनट्स

राम नवमी मध्याह्न का क्षण - 12:24 पी एम

ये भी पढ़ें:Holi Kab Hai : 14 या 15 मार्च, होली कब है? नोट कर लें सही डेट