मकर राशिफल 7 जनवरी 2025: आज का दिन मकर राशिवालों के लिए कैसा रहेगा?, पढ़ें राशिफल
Aaj ka Capricorn Rashifal Horoscope Future, makar Horoscope Today: राशि चक्र की यह 10वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मकर मानी जाती है।
आज लवर की पसंद को मानें और काम में अच्छा रिजल्ट देने के लिए चैलेंज लें। रिलेशनशिप में इश्यूज को थोड़े बड़प्पन से हैंडल करें। आज अपने इमोशंस को बाहर आने दें, इन्हें आने से रोकें नहीं। आज पैसा आएगा, आपकी हेल्थ आज अच्छी है। काम में आज किसी प्रकार के एथिक्स से समझौता न करें। आज आपकी हेल्थ और धन दोनों पॉजिटिव हैं।
मकर लव राशिफल
आज अफने लवर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, किसी प्रकार की बहस में आज न पड़े, इससे दिन का मजा किरकिरा हो सकता है। शादीशुदा कपल्स के लिए आज कंसीव करने के हाई चांस हैं। आप परिवार को बढ़ाने पर भी विचार कर सकते हैं। आज आपको दिन पुराने अफेयर से जुड़ी एक्टविटीज मिलेंगी, साथ ही रोमांटिक एक्टिविटीज भी होंगी। सिंगल मकर राशि के लोगों को दिन में अपना प्यार मिल सकता है। आप अपने पैरेंट्स से इसके लिए सपोर्ट भी मांगेगे और आप शाम तक शादी पर भी चर्चा कर सकते हैं।
मकर करियर राशिफल
आप प्रोफेशनल लाइफ में समर्पित रहें, प्रोफेशनल लाइफ में आज आप सफलता देखें। आपको नई जिम्मेदारी देखने को मिलेंगी। नौकरी के इंटरव्यू में और क्लाइंट्स के साथ इंटरव्यू में अच्छे से पर्फॉर्म करें। कुछ डॉक्टर्स को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मौका मिलेगा। बिजनेसमैन नया बिजनेस लॉन्च कर सकते हैं। जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वो दिन के दूसरे भाग में कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा।
मकर मनी राशिफल
आज स्मार्ट और प्रोफेशनल फाइनेंशियल प्लानिंग के जरिए अपना फाइनेंशियल स्टेट्स अच्छा बनाएं, इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। आज कुछ लोग वाहन या इलेक्ट्रानिक डिवाइ खरीद सकते हैं। आपको बच्चों की शिक्षा और मेडिकल पर खर्च करने की जरूरत भी पड़ सकती है। आज परिवार में किसी के सामने प्रोपर्टी के बारे में डिस्कस न करें, इससे आगे चलकर विवाद हो सकते हैं।बिजनेसमैन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में काम करेंगे, जिससे उन्हें बड़ा रिटर्न मिलेगा।
मकर हेल्थ राशिफल
आज कोई गंभीर परेशानी नहीं होगी, जिससे आपकी डेल लाइफ पर कोई असर हो। ,कुछ माइनर इंफेक्शन हो सकता है, जैसे वायरल फीवर, गले में दर्द और पाचन संबंधी दिक्कत। कोई भारी चीज न उठाएं। बुजुर्गों को सांस से जुड़ी दिक्कत होगी, बच्चों को आंखों में चश्मा पहनना चाहिए। आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और एल्कोहल को भी कम करना चाहिए।
डॉ. जे.एन. पांडेय, वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञई-मेल:djnpandey@gmail.comफोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।