can we keep shivling at home mandir ghar me shivling rakh sakte hai ya nahi know from vastu expert Vastu Tips: क्या घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहिए? जानें वास्तु एक्सपर्ट से, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़can we keep shivling at home mandir ghar me shivling rakh sakte hai ya nahi know from vastu expert

Vastu Tips: क्या घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहिए? जानें वास्तु एक्सपर्ट से

  • Shivling Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं, जानें क्या कहते हैं वास्तु एक्सपर्ट-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
Vastu Tips: क्या घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहिए? जानें वास्तु एक्सपर्ट से

Ghar me shivling rakh sakte hai ya nahi: हर घर में मंदिर का विशेष स्थान व महत्व होता है। मंदिर घर का वह स्थान होता है, जहां सुकून व शांति दोनों प्राप्त होते हैं। वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर में कुछ विशेष देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थापित करना शुभ माना गया है, जबकि कुछ मूर्तियों को स्थापित करने की मनाही होती है। कई बार लोगों के मन में भी सवाल आता है कि क्या घर के मंदिर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से क्या घर के मंदिर में शिवलिंग स्थापित कर सकते हैं या नहीं-

ये भी पढ़ें:वास्तु टिप्स: घर के मुख्य द्वार पर इन 5 पौधों को लगाने से सुख-समृद्धि आने की है

घर के मंदिर में शिवलिंग रख सकते हैं या नहीं: वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, वैसे वास्तु के अनुसार घर के पूजा गृह में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। फिर भी यदि रखना ही हो तो पारद का शिवलिंग रख सकते हैं। उसका आकार अंगूठे से छोटा होना चाहिए। यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के सुधार में सहायक होता है।

यह हमारे व्यवसाय एवं करियर के विकास में सहायता करता है। आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करता है। यह आपको तनाव, चिंता, डर एवं बुरे सपनों को दूर करने में सहायता करता है। यह आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता करता है।

शिवलिंग से जुड़े वास्तु नियम-

वास्तु के अनुसार, घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं रखने चाहिए। अगर घर में धातु का शिवलिंग रखते हैं तो यह सोने, चांदी या तांबे का होना चाहिए। इसके साथ ही शिवलिंग पर नाग भी लिपटा होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:फेंगशुई के इन 5 उपायों से घर में आती है सुख-समृद्धि, बढ़ती है पॉजिटिव एनर्जी

वास्तु के अनुसार, घर में शिवलिंग स्थापित करने से बाद प्रतिदिन सुबह व शाम को शिवलिंग के सामने दीपक जलाना चाहिए। शिवलिंग का हर दिन सुबह जलाभिषेक भी करना चाहिए। वास्तु के अनुसार, घर में शिवलिंग का स्थान नहीं बदलना चाहिए। अगर किन्हीं कारणवश ऐसा करना पड़ता है, तो उसे हटाने से पहले गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।