Hindi Newsधर्म न्यूज़Budh Pradosh fast on 3 July 2:01 hour auspicious time for Shiva pooja note mantra upay aarti

Pradosh 2024: बुध प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2:01 घंटे का मुहूर्त, नोट करें पूजविधि, उपाय

  • Budh Pradosh fast : 3 जुलाई के दिन बुध प्रदोष का व्रत रखा जाएगा। मान्यता है बुध प्रदोष का व्रत रखने और प्रदोष काल में शिव परिवार की पूजा-उपासना करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 3 July 2024 05:38 PM
share Share

Budh Pradosh Vrat: जुलाईमहीने का पहलाप्रदोष व्रत 3 जुलाई, बुधवारको रखा जाएगा। बुधवार के दिन पड़ने के कारण यह प्रदोष व्रत बुधप्रदोष व्रत कहलाएगा। शिव जी को समर्पित है प्रदोष व्रत।मान्यता है बुध प्रदोष व्रत रखने और प्रदोष काल में शिव परिवार की पूजा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं बुध प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, शिव मंत्र, उपाय और आरती-

ये भी पढ़ें:3 राशियों के जीवन में खूब मचेगी हलचल, 8 जुलाई से केतु की चाल बढ़ाएगी टेंशन

शुभ मुहूर्त

  • त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - जुलाई 03, 2024 को 07:10 ए एम बजे
  • त्रयोदशी तिथि समाप्त - जुलाई 04, 2024 को 05:54 ए एम बजे
  • दिन का प्रदोष समय - 07:23 पी एम से 09:24 पी एम
  • प्रदोष पूजा मुहूर्त - 07:23 पी एम से 09:24 पी एम
  • अवधि - 02 घण्टे 01 मिनट

मंत्र

ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

प्रदोष पूजा-विधि

स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर संध्या के समय घर के मंदिर में गोधूलि बेला में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब बुध प्रदोष व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। अंत में ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

ये भी पढ़ें:Love Horoscope: तुला,सिंह, वृश्चिक,मेष वालों का भाग्य देगा साथ, पढ़ें लव राशिफल

बुध प्रदोष उपाय

शिव जी की असीम कृपा पाने के लिए पूजन के दौरान शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें-

1. घी

2. दही

3. फूल

4. फल

5. अक्षत

6. बेलपत्र

7. धतूरा

8. भांग

9. शहद

10. गंगाजल

11. सफेद चंदन

12. काला तिल

13. कच्चा दूध

14. हरी मूंग दाल

15. शमी का पत्ता

शिव जी की आरती

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा॥

एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।

हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा॥

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।

त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।

त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।

सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।

मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा।

पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।

भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।

शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।

नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।

कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥

ॐ जय शिव ओंकारा॥

अगला लेखऐप पर पढ़ें