Hindi Newsधर्म न्यूज़bhanu saptami date time puja vidhi shubh muhurat

Bhanu Saptami : भानु सप्तमी कल, सूर्य देव की होगी पूजा, नोट कर लें पूजन-विधि और शुभ मुहूर्त

  • Bhanu Saptami : हिंदू पंचांग के अनुसार, जिस माह के सप्तमी तिथि को रविवार पड़ता है, उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। इस साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रविवार को पड़ रही है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
Bhanu Saptami : भानु सप्तमी कल, सूर्य देव की होगी पूजा, नोट कर लें पूजन-विधि और शुभ मुहूर्त

Bhanu Saptami 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, जिस माह के सप्तमी तिथि को रविवार पड़ता है, उस दिन भानु सप्तमी मनाई जाती है। इस साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि रविवार को पड़ रही है। 20 अप्रैल 2025 को भानु सप्तमी है। इस दिन व्रत और पूजन करके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। भानु सप्तमी के दिन सूर्यदेव की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि भानु सप्तमी के दिन सूर्यदेव की पूजा करने से जातक के हर कार्य सफल होते हैं और सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई भी किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो भानु सप्तमी के दिन सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करने से लाभ हो सकता है। भानु सप्तमी का व्रत रखने से व्यक्ति को असाध्य रोग से मुक्ति और आरोग्य की भी प्राप्ति होती है।

पूजा-विधि: भानु सप्तमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो लें। इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें। व्रत का संकल्प लें। सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें। घी का दीपक जलाकर सूर्यदेव की आरती उतारें। सूर्य देवता को फल और मिठाई का भोग लगाएं। दिन भर फलाहार व्रत रहें। इस व्रत में नमक का सेवन न करें। भानु सप्तमी के दिन पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में या जरुरतमंदों को गुड़, गेहूं, चावल और धन का दान करना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त 04:23 ए एम से 05:07 ए एम

प्रातः सन्ध्या 04:45 ए एम से 05:52 ए एम

अभिजित मुहूर्त 11:54 ए एम से 12:46 पी एम

विजय मुहूर्त 02:30 पी एम से 03:22 पी एम

गोधूलि मुहूर्त 06:48 पी एम से 07:10 पी एम

सायाह्न सन्ध्या 06:49 पी एम से 07:55 पी एम

रवि योग 10:21 ए एम से 05:51 ए एम, अप्रैल 20

निशिता मुहूर्त 11:58 पी एम से 12:42 ए एम, अप्रैल 20

पीले रंग के वस्त्रों का विशेष महत्व- भानु सप्तमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व है। पीले रंग को ऊर्जा, जीवन देने वाली शक्ति और समृद्धि का प्रतीक भी माना गया है। उन्होंने बताया कि भानु सप्तमी पर पीले रंग के वस्त्र धारण करने वालों पर भगवान सूर्य विशेष कृपा करते हैं। पीला वस्त्र पहनने से मानसिक शांति के साथ सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में भी पीले रंग को ज्यादा महत्व दिया गया है क्योंकि ये रंग भगवान सूर्य के साथ-साथ देवगुरू बृहस्पति और धन-समृद्धि से संबंधित है। पीले रंग को धन की देवी लक्ष्मी से संबंधित बताया जाता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:राशिफल: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 20 अप्रैल का दिन, पढ़ें विस्तृत राशिफल
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!
अगला लेखऐप पर पढ़ें