कुंभ राशिफल 17 जनवरी 2025 : आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ?पढ़ें विस्तृत राशिफल
- Aquarius Horoscope Today kumbh Rashi ka rashifal: राशि चक्र की यह 11वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि कुंभ मानी जाती है।
Aquarius Horoscope Today 17 January 2025 :आज प्रोडक्टिव पलों को देखेंगे। आज इस बात का ध्यान रखें कि आपकी लवलाइफ अच्छी रहे। अगर जॉब में कोई चैलेंज सामने आता है, तो उसे सकारात्मक तरीके से संभालें। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। ऑफिस में भले ही आपके सामने चैलेंज आएंगे, लेकिन आपके काम में कोई कमी नहीं आएगी। आज आपके पास सेहत और पैसा दोनों हैं।
कुंभ लव राशिफल
आज इमोशंस को अपने रिश्तों को प्रभावित ना होने दें। आज पूरे दिन रोमांटिक रहें, इससे आपको सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। सिंगल लोगों को आज कोई दिलचस्प शख्स मिल सकता है। जिन लोगों का रिश्ता अभी अभी जुड़ा है, उन्हें एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ बिताना चाहिए। आज किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना सकते हैं। एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और अपने इमोशंस को एक दूसरे को बताएं। अगर आप एक दूसरे से किसी बात सहमत नहीं है, तो आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होगा।
कुंभ करियर राशिफल
आज आपको काफी महत्वपूर्ण असाइनमेंट मिलेंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपने कुछ काम किया है, लेकिन जैसे दोपहर होगी, चीजों में अपने आप आपको सुधार देखने को मिलेगा। आज के दिन अपने सीनियर्स से किसी बात में ना उलझें। अगर आपकी टीम की मीटिंग्स हों तो अच्छे आइडियाज लाएं। नौकरी की वजह से हो सकता है, आपको कही बाहर जाना पड़े। आज आप नौकरी में बदलाव देख सकते हैं, या तो सैलरी बढ़ सकती है या फिर आपकी पॉजिशन बदल सकती है।
कुंभ मनी राशिफल
आज पैसों के मामले में आप समृद्ध रहेंगे और इस वजह से आप खुश भी होंगे। आप आपके घर खरीदने के योग बहुत बलवान है। इसलिए कोशिश करें कि भविष्य के लिए प्लान्स बना लें, उसी के हिसाब से खर्च करें। आपका आर्थिक स्टेट्स अच्छा है, इसलिए आप विदेश में छुट्टी का प्लान बना सकते हैं। कुछ कुंभ राशि के लोगों को आज लोन भी मिल जाएगा और कुछ व्यापारी आज प्रमोटर्स से फंड एकत्र करने में भी भाग्यशाली रहेंगे।
कुंभ हेल्थ राशिफल
आज कोई बड़ा हेल्थ इश्यू नहीं है। कुछ बच्चों के खेलते समय चोट लग सकती है, हालांकि समय रहते वो ठीक हो जाएगी। आपको बालों के झड़ने और स्किन से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। अपनी डाइट को लेकर आज सावधान रहें और दिन में खूब पानी पिए। गर्भवती महिलाओं को स्कूटर पर सवारी करते समय सावधना रहना चाहिए।
डॉ. जे.एन. पांडेय, वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञई-मेल: djnpandey@gmail.comफोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)",
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।