अंकराशि : मूलांक 1-9 वालों के लिए कैसा रहेगा 13 जनवरी का दिन? जन्मतिथि से जानें भविष्यफल
- ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।
Numerology Horoscope 13 January 2025: जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें 1-9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा 13 जनवरी का दिन। पढ़ें अंक राशिफल-
मूलांक 1- करियर में किसी पुराने काम को पूरा करने के लिए ज्यादा वक्त देना होगा। आज अपनी बात मनवाने के लिए चालाकी और डिप्लोमेटिक तरीके का इस्तेमाल करें। परिवार के लोगों के साथ कुछ वक्त बिताएं।
मूलांक 2- किसी प्रोजेक्ट से प्रॉफिट हो सकता है। आज लव के मामले में दिन बहुत अच्छा नहीं रहेगा। अपनी मां की सेहत का ख्याल रखें। स्टूडेंट्स अच्छा प्रदर्शन बनाए रखने में सफल रहेंगे।
मूलांक 3- परिवार के साथ मिलकर कुछ लोग किसी फंक्शन की तैयारी कर सकते हैं। एक्सरसाइज आपको फिट रखेगी। पैसों की वजह से तनाव हो सकता है। लव लाइफ में मुद्दों पर बात खुलकर बात करें।
मूलांक 4- अपने काम का बोझ दूसरों पर न डालें। करियर में लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करें। खरीदारी करते समय आपको अपने बजट का ध्यान रखना होगा। परिवार का सपोर्ट आपके साथ रहेगा।
मूलांक 5- आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और फिट रहेंगे। जो लोग प्लॉट या फ्लैट की तलाश में हैं, उनको अच्छी डील मिल सकती है। प्रेम जीवन में आपको कुछ प्रॉब्लम्स के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
मूलांक 6- आज कमाई के अच्छे अवसर आपके सामने आ सकते हैं, जिससे सिचूऐशन पहले से बेहतर होगी। विदेश में छुट्टियां बिताने के योग हैं। किसी उत्सव या कार्यक्रम में भाग लेने से आपको गॉसिप मिलने की संभावना है।
मूलांक 7- आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। प्रॉपर्टी का कारोबार करने वालों को अच्छा सौदा मिल सकता है। आप अपने माता-पिता और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। आज काफी कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे।
मूलांक 8- आपकी कड़ी मेहनत और स्किल्स को नजरअंदाज करना आज मुश्किल रहेगा। बिजनेस करने वाले कुछ जातकों को आज मुनाफा मिल सकता है। हेल्दी डाइट प्लान से आपको फायदा होगा। आप अपने शौक को दोस्तों से छिपा सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक नहीं।
मूलांक 9- आज काम के सिलसिले में बार-बार ट्रैवल करना पड़ सकता है। दिन आपका पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। प्रॉपर्टी या पिछले निवेश से बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।