Hindi Newsधर्म न्यूज़Ahoi Ashtami know we can not use knife today ahoi ashtami tara time and puja vidhi

Ahoi Ashtami tara time: पूरे दिन भूलकर भी न करें चाकू का इस्तेमाल, ऐसे दें तारों को अर्घ्य

Ahoi Ashtami tara time:इस दिन सब्जी आदि नहीं काटनी चाहिए और चाकू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस व्रत में स्याऊ माता की कहानी है, तो इस दिन गाय के दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। शाम व्रत खोलने के लिए तारों को अर्घ्य दिया जाता है। जानें किस समय निकलेंगे तारे और क्या विधि

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 12:10 PM
share Share

संतान की लंबी आयु के लिए अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है। यह व्रत कार्तिक मास की अष्टमी यानी करवा चौथ से चार दिन बाद किया जाता है। इस व्रत में शाम को कथा पढ़कर तारों को अर्घ्य दिया जाता है। पूरे दिन निर्जला रहकर व्रत किया जाता है। सबसे पहले का व्रत संकल्प किया जाता है। इस व्रत में चाकू का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए इस दिन सब्जियां नहीं काटी जाती है। किसी और से आप कटवा सकती हैं।दरअसल कथा अुनसार स्याही के बच्चों के मर जाने से छोटी बहू की कोख बंध गई थी, तभी से मान्यता चली आ रही है कि इस दिन चाकू आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि सब्जियों में कीड़े आदि होते हैं, इसलिए इस दिन सब्जी आदि नहीं काटनी चाहिए और चाकू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस व्रत में स्याऊ माता की कहानी है, तो इस दिन गाय के दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। शाम व्रत खोलने के लिए तारों को अर्घ्य दिया जाता है। जानें किस समय निकलेंगे तारे और क्या विधि

तारों को अर्घ्य कैसे देना है

सतिया बनाएं और उस पर चावल का रखकर एक दिया जलाएं। पूजा में पानी वाले करवा अर्घ्य के लिए ले जाएं। इसके बाद कथा सुनते समय जो आपने चावल और दुर्वा रखी थी, उससे ही तारों को अर्घ्य देना है। तारे का दर्शन करें और अर्र्गय दें। सात पर परिक्रमा करें। माता अहोई अष्टमी से प्रार्थना करें, जितने तारे हैं, उतनी हमारे वंश में संतानें हों और संतान की लंबी आयु और संतान उन्नति करें। इसके बाद बच्चे को तिलक कर उन्हें गिफ्ट दें। इसके बाद पूजा स्थल पर रखी चांदी की माला को पहन लें और फिर जल पीकर व्रत खोलें।

तारों के निकलने का समय, कथा पढ़ने का मुहूर्त

अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त शाम 5:42 बजे से शाम 6:59 बजे तक

दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से दोपहर 03 बजे तक राहुकालम्

चन्द्रमा कर्क राशि में

(शाम) तारे दिखने का समय 6:06 बजे

अहोई अष्टमी पर चंद्रोदय रात्रि 11:55 बजे

अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर 2024 को सुबह 1:18 बजे शुरू होगी

अष्टमी तिथि 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 1:58 बजे समाप्त होगी

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें