Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़SHO Kavita Sharma controversy Kirori Lal Meena targets Bhajan lal government for registering the case

भजनलाल शर्मा बताएंगे मेरे खिलाफ किसके इशारे पर केस हुआ, बोले-किरोड़ी लाल

  • महेश नगर थाना एसएचओ कविता शर्मा द्वारा केस दर्ज कराने पर किरोड़ी लाल ने कहा-मेरे ऊपर केस कराने में बड़े बड़े अधिकारी ही नहीं बड़े बड़े नेता भी शामिल है। किरोड़ी ने इशारों में बड़े नेताओं पर निशान साधा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार को निशाने पर ले लिया। महेश नगर थाना एसएचओ कविता शर्मा द्वारा केस दर्ज कराने पर किरोड़ी लाल ने कहा-मेरे ऊपर केस कराने में बड़े बड़े अधिकारी ही नहीं बड़े बड़े नेता भी शामिल है। मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी ने इशारों में बड़े नेताओं पर निशान साधा।किरोड़ी ने आज (शुक्रवार) को प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते कहा- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा पर नहीं हो रहा है।सीएम भजनलाल शर्मा ही बता सकते है कि किसके इशारे पर हो रहा है। सीआई कविता शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।हालांकि उन्होंने किसी नेता या अधिकारी का नाम लिया। पूछे जाने पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से बात करने के बाद मैं उन लोगों के नामों का खुलासा करूंगा।

किरोड़ी ने आज (शुक्रवार) को प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते कहा- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है। सीआई कविता शर्मा पर नहीं हो रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा ही बता सकते है कि किसके इशारे पर हो रहा है। सीआई कविता शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मंजू शर्मा की दादी की मौत का कारण सीआई कविता शर्मा का जबरन घर में घुस कर उसको उठा लाना है। इसके लिए कविता शर्मा जिम्मेदार हैं। इसके खिलाफ कार्रवाई हो, जो अधिकारी इसको बचा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी कहा कि कल 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर इसके बारे में अवगत करवाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मालूम हो कि सीआई कविता शर्मा ने ही किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ शिकायत की है। बीते दिनों जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वाले छात्रों के घर देर रात पहुंची पुलिस टीम में कविता शर्मा भी शामिल थी।

प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पीमएम मोदी के एक भाषण की क्लिप दिखाते हुए कहा- भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है। किरोड़ी लाल मीणा सीआई कविता शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारी की गई उस रात की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें