झारखंड में RJD ने सौंपी स्टार प्रचारकों की सूची, लालू प्रसाद, तेजस्वी, तेज प्रताप समेत 40 नाम
- झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय निर्वाचन आयोग को सौंपी है। पार्टी ने चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए इनके अनुमति कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय निर्वाचन आयोग को सौंपी है। पार्टी ने चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए इनके अनुमति कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने आयोग को पत्र लिखा है।
लालू प्रसाद, तेजस्वी, तेज प्रताप समेत 40 नाम
स्टार प्रचारकों की सूची में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मो.अली अशरफ फातमी, तेजप्रताप यादव, डॉ रामानंद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रो. चंद्रशेखर, अर्जुन राय, रितु जायसवाल, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, अभय कुशवाहा, शिवचंद्र राम, जितेन्द्र कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता, कांति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, उदय नारायण चौधरी, स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन, फैयाज अहमद, कारी सोहेब, शक्ति सिंह यादव, समीर कुमार महासेठ, मो. महबूब अली, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर राणा, अभय सिंह, रंजन कुमार यादव, गिरधारी गोप, अनीता यादव, जमीरुद्दीन अंसारी, कुमार सर्वजीत, ममता भुइयां, आबिद अली, रानी कुमारी शामिल हैं।
यह भी पढ़िए- मजबूती से लड़ रहा है महागठबंधन: मीर
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर बुधवार की दोपहर रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी। 79 सीटों पर सहमति बन चुकी है। दो सीटों पर दो दलों के बीच मजबूत दावेदारी चल रही है। बातचीत से हल निकालने की कोशिश हो रही है। वहां तीसरा रास्ता निकालने की तैयारी की जा रही है। रांची में ही देर शाम तक इस पर मंथन होता रहा। मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव की बैठक हुई। इसके बाद दिल्ली में संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल व अन्य नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।