Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022himachal pradesh election results Bhupesh Baghel along with Bhupinder Hooda and Rajeev Shukla to head to Himachal as party likely to get majorit

Himachal Pradesh Election Results 2022: विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर कांग्रेस अलर्ट, शिमला रवाना हुए पार्टी नेता

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है। विधायकों की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए भूपेश बघेल, भूपिंदर हुड्डा और राजीव शुक्ला शिमला जा रहे है

Abhishek Mishra एएनआई, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 01:40 PM
share Share
Follow Us on

Himachal Pradesh Election Results 2022: रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद कांग्रेस का आला कमान अलर्ट हो गया है। विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता शाम तक शिमला पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं भूपेंद्र हुड्डा और राजीव शुक्ला के साथ 3 बजे तक शिमला पहुंच जाएंगे। मीडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा किसी भी स्तर तक गिर सकती है और विधायकों कि हॉर्स ट्रेडिंग शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि विधायकों को इस खरीद फरोख्त से बचाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायकों को छत्तीसगढ़ नहीं लाया जाएगा, वो स्वयं आज शाम तक पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ शिमला पहुंच रहे हैं। 

 हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने मीडिया से बताया कि पार्टी उनके साथ दो पर्यवेक्षकों भूपिंदर हुड्डा और भूपेश बघेल को शिमला भेज रही है। शाम तक वो शिमला पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि रुझानों में कांग्रेस की स्पष्ट जीत दिख रही है। यह जनता की जीत है। भाजपा किसी भी स्तर तक गिरकर विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास करेगी इसलिए कांग्रेस का आला कमान अलर्ट है और विधायकों को इससे बचाया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश मतगणना के रुझानों में कांग्रेस 40 सीटों पर जबकि भाजपा 25 सीटों पर आगे चल रही है। 3 निर्दलीय प्रत्याशी रुझानों में बढ़त बनाते दिख रहे हैं। 68 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 35 सीटों की आवश्यकता है। रुझानों में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। विधायकों की खरीद फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस आला कमान अलर्ट हो गया है  और पार्टी प्रभारी के साथ पर्यवेक्षक शिमला पहुंच रहे हैं। 
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें