Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़Haryana-electionCong candidate Surendra Panwar acquitted before H elections HC declared ED detention illegal

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार बरी, हाईकोर्ट ने अवैध करार दी ईडी की हिरासत

  • हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सुरेंद्र पंवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 25 करोड़ के मनी मनी लॉन्ड्रिंग केस में इंफोर्समैंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की ओर से उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए उन्हें बरी कर दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Mon, 23 Sep 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सुरेंद्र पंवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 25 करोड़ के मनी मनी लॉन्ड्रिंग केस में इंफोर्समैंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की ओर से उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए उन्हें बरी कर दिया है। सुरेंद्र पंवार अंबाला जेल बंद थे। ईडी की कस्टडी में ही उन्होंने अपना  नामांकन दाखिल किया था। हालांकि इस दौरान प्रचार का जिम्मा सुरेंद्र पंवार की बहु समीक्षा पंवार संभाले हुए थी। अब वोटिंग से महज 12 दिन पहले उनको बहुत बड़ी राहत मिल गई है। इससे कांग्रेस पार्टी के हौसले भी बुलंद हुए हैं।

20 जुलाई को किया था गिरफ्तार

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने पंवार को 20 जुलाई, 2024 को अरेस्ट किया था। कांग्रेस ने ईडी के द्वारा अरेस्ट किए जाने के बाद भी सुरेंद्र पवार का टिकट नहीं काटा था और उन्हें सोनीपत से उम्मीदवार घोषित किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था। तीन महीने बाद कोर्ट ने उनके केस को खारिज कर दिया और उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया।

बीजेपी के निखिल मदान से होगी अब सीधी टक्कर

2019 के हरियाणा चुनाव में सुरेंद्र पंवार सोनीपत से कांग्रेस सीट पर विधायक थे। इस बार कांग्रेस ने फिर से उन पर भरोसा जताकर टिकट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से नगर निगम के मेयर निखिल मदान को चुनावी मैदान में उतारा है। जब तक सुरेंद्र पंवार जेल में थे, तब तक निखिल मदान का पलड़ा भारी लग रहा था,लेकिन अब इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें