गुजरात हाईकोर्ट ने हटाया हार्दिक पटेल पर लगा ये बैन, अब इस जिले में भी कर सकेंगे चुनाव प्रचार

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के मेहसाणा जिले में प्रवेश पर लगी रोक को एक साल के लिए हटा लिया है। दरअसल, गुजरात सरकार ने कहा था कि,अगर यह आदेश वापस लिया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

Mohammad Azam हिंदुस्तान, अहमदाबादSat, 12 Nov 2022 11:19 AM
share Share

गुजरात हाईकोर्ट ने वीरगाम सीट से भाजपा प्रत्याशी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के मेहसाणा जिले में प्रवेश पर लगी रोक को एक साल के लिए हटा लिया है। दरअसल, गुजरात सरकार ने कहा था कि,अगर यह आदेश वापस लिया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

न्यायालय ने अपने दो पन्नों के आदेश में शुक्रवार को बताया कि, "आवेदक के अनुसार, वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी भी बनाए गए हैं, इस स्थिति को देखते हुए उन्हें चुनाव प्रचार के लिए मेहसाणा के साथ ही गुजरात के अन्य इलाकों में जाने की इजाजत दी जानी चाहिए" एक अपराधिक मामले में सेशन कोर्ट ने हार्दिक पटेल को मेहसाणा जिले में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। इस मामले में पटेल को एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी।

हार्दिक पटेल गुजरात में पाटिदार अनामत आंदोलन समित (PAAS) कन्वेनर थे। उन्होंने गुजरात की सरकारी नौकरियों और कॉलेजों में अपने समुदाय के लिए आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 2015 में आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में हार्दिक पटेल को दो साल की सजा हुई थी।

आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल को स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के आवास पर हमला करने का दोषी पाया गया था। 2018 में उन्हें दोषी ठहराया गया था जिस कारण 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के इस केस को स्टे कर दिया जिससे हार्दिक के विधानसभा चुनावों में खड़े होने का रास्ता साफ हो पाया। हार्दिक पटेल ने कोर्ट में एक साल के लिए प्रतिबंध हटाने वाली शर्त को खत्म करने की मांग की है। इस मामले पर अब जनवरी 2023 में सुनवाई होगी।

राज्य सरकार ने पहले हार्दिक पटेल के मेहसाणा में प्रवेश करने वाले आवेदन का विरोध किया था और अब उस आवेदन पर राजी हो गई है। हार्दिक पटेल ने 2019 में कांग्रेस जॉइन की थी। इसी कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा के साथ आ गए।

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता, मनीष दोशी ने राज्य सरकार के इस व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा,"बीजेपी का दोहरापन सबके सामने आ गया, पहले वो पटेल की मेहसाणा में प्रवेश वाली याचिका का विरोध कर रहे थे और अब समर्थन कर रहे हैं, बीजेपी को अपने इंस्टांस बदलने का बारे में जनता को बताना चाहिए"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें