Khambhaliya Seat Result 2022 Live Update:गुजरात में सरकार बनाने का किया था वादा, अपनी सीट भी नहीं जीत पाए आप सीएम फेस इसुदान गढ़वी
Khambhaliya Seat Result 2022 Live Update: पत्रकार से नेता बने गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी खंभालिया विधानसभा सीट आम आदमी के उम्मीदवार हैं। एग्जिट पोल अनुमान, गंवा सकते हैं सीट।
Gujarat Election Result 2022 Live Update:पत्रकार से नेता बने गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरदासभाई बहेरा ने को 77,305 वोट पाकर जीत दर्ज की है। 58,467 वोटों के साथ इसुदान गढ़वी दूसरे नंबर पर रहे। इसुदान गढ़वी के कारण खंभालिया, गुजरात विधानसभा की वीआईपी सीट मानी जा रही थी। एक ओर जहां कई एग्जिट पोल में यह बात सामने आई थी कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है वहीं अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ इसुदान गढ़वी अब भी गुजरात में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। INDIA TV ने अपने एग्जिट पोल में अनुमान लगाया था कि, इसुदान गढ़वी खंभालिया से चुनाव हार रहे हैं। एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं। इसुदान गढ़वी अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं।
कौन हैं इसुदान गढ़वी
वर्तमान भारत की राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जो पहले पत्रकारिता के पेशे में थे और अब देश की राजनीति में अपना हाथ आजमा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी भी इसी का एक उदाहरण हैं। 14 जून, 2021 को आम आदमी पार्टी जॉइन करने से पहले इसुदान का नाम गुजरात के मशहुर पत्रकारों में गिना जाता था लेकिन अब वो राजनीति में आ गए हैं। अपने जनसरोकार की पत्रकारिता के लिए मशहूर इसुदान ने 2021 में राजनीति में आने का फैसला किया था। इससे पहले वो गुजरात के एक टीवी चैनल पर फेमस शो 'महामंथन' को होस्ट करते थे।
तीसरे नंबर पर रही कांग्रेसु
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरदासभाई बहेरा ने 77,305 वोट पाकर इस सीट पर जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी रहे जिन्हें 58,467 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमभाई अर्जन भाई तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 44,526 वोट प्राप्त हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।