आप और ओवैसी ने काटे हमारे वोट... जानिए कितना सही है कांग्रेस गुजरात प्रमुख का दावा
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकार्ड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। कई दौर की मतगणना के बाद भाजपा विधानसभा की 182 सीटों में से 156 पर बढ़त/जीत हासिल कर चुकी है।
Gujarat Results 2022 Stats: गुजरात कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप और ओवैसी की पार्टी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वोट काटे। गौरतलब है कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत की दहलीद पर है। चुनावी हार को स्वीकार करते हुए कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "यह सच है कि आप और असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के दौरान वोट कटने वालों में प्रमुख थे।"
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकार्ड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। कई दौर की मतगणना के बाद भाजपा विधानसभा की 182 सीटों में से 156 पर बढ़त/जीत हासिल कर चुकी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कांग्रेस 17 सीटों के साथ दूसरे और आम आदमी पार्टी पांच सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। निर्दलीयों के खाते में तीन सीटें गई हैं।
कांग्रेसी नेता ने कहा, "हम कमियों का विश्लेषण करने के लिए जल्द ही एक बैठक करेंगे। मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेंगे।" शाम पांच बजे तक भाजपा ने 109 सीटें जीत ली थीं और 47 सीटों पर आगे चल रही थी। कांग्रेस 10 सीटों पर जीत के साथ 7 पर बढ़त बनाए हुए थी। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मृदुभाषी चेहरा भूपेंद्र पटेल फिर से राज्य की कमान संभालेंगे। प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पटेल 12 दिसंबर को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
जानिए कितना सही है कांग्रेस गुजरात प्रमुख का दावा
गुजरात चुनाव में ओवैसी की AIMIM ने ना तो किसी सीट पर बढ़त हासिल की और न ही कोई सीट जीती। समाजवादी पार्टी जरूर एक सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही। तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। ऐसे में ठाकोर दावा कर रहे हैं कि AIMIM और AAP ने उनकी पार्टी के वोट काटे। उनके इस दावे को प्रमाणित करने के लिए चुनाव आयोग के अंतिम नतीजों का इंतजार करना होगा। लेकिन अब तक के आए चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। शाम साढ़े चार बजे तक बीजेपी को 52.5 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस को 27.31 फीसदी, आप को 12.88 फीसदी और एआईएमआईएम को मात्र 0.29 फीसदी से कम वोट मिले थे।
कांग्रेस की हार पर आत्मनिरीक्षण और वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफों का दौर शुरू
कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शर्मा ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ तथाकथित ‘शांतिपूर्ण अभियान’ का नेतृत्व किया था।
गुजरात में पार्टी इकाई के सूत्रों ने कहा, “इस अप्रत्याशित हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भी जल्द ही इस्तीफा देने की उम्मीद है। कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी की कड़ी मेहनत के बावजूद हार अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, “हम स्थिति का आकलन करेंगे।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।