गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी और AAP ने काटा हमारा वोट, हार के बाद कांग्रेस के बोल
ठाकोर ने कहा कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के दौरान कांग्रेस के वोट कटने के कारणों में से एक थे। ठाकोर ने कहा कि कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रिकॉर्ड 158 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर आगे बढ़ रही है। साल 2022 के चुनाव में भाजपा एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इसी बीच गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने हार की नाराजगी आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी पर उतार दी है। ठाकोर ने कहा कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के दौरान कांग्रेस के वोट कटने के कारणों में से एक थे। ठाकोर ने कहा कि कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे। मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगी
राजनीतिक विशेषज्ञ घनश्याम शाह के मुताबिक, कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण यह है कि अधिक पार्टियां मैदान में थीं, खासकर आम आदमी पार्टी (आप) जिसने कांग्रेस के वोट को प्रभावित किया और भाजपा को फायदा पहुंचाया।
असदुद्दीन ओवैसी को मिला NOTA से कम वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को NOTA से भी कम वोट मिले। असदुद्दीन ओवैसी को केवल 0.33% वोट मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।