Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020Sursand seat 2015 Vote share Poll percent 2020 candidates RJD Syed Abu Daujana JDU Dilip Rai

सुरसंड विधानसभा सीट: वोटों की गिनती में जेडीयू के दिलीप राय और राजद के सैयद अबु में कौन जीतेगा, किसकी हार

बिहार चुनाव 2020 में पूर्वी चंपारण जिले की सुरसंड विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार राजद के सैयद अबु दौजाना जीतेंगे या एनडीए उम्मीदवार जेडीयू के दिलीप राय, किसकी जीत, किसकी हार, वोटों की गिनती के...

Tej Singh हिन्दुस्तान टीम, सुरसंड Tue, 10 Nov 2020 07:30 AM
share Share

बिहार चुनाव 2020 में पूर्वी चंपारण जिले की सुरसंड विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार राजद के सैयद अबु दौजाना जीतेंगे या एनडीए उम्मीदवार जेडीयू के दिलीप राय, किसकी जीत, किसकी हार, वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा। मतगणना और नतीजों से पहले इस सीट पर वोटिंग से पहले लिखी गई बैकग्राउंड कॉपी पढ़ें।
 
क्या है वोटिंग समीकरण?
 
इस विधानसभा में कुल 3.05 लाख वोटर हैं। जिसमें 1.61 लाख यानि 52.7 प्रतिशत पुरुष और 1.44 लाख यानि 47.2 प्रतिशत महिला वोटर हैं। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 54.6 प्रतिशत वोटिंग हई थी। 2010 के अपेक्षा इस सीट पर 2015 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की थी। 
 
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यादव और मुस्लिम वोटर अहम भूमिका में बताए जा रहे हैं। जबकि ब्राह्मण और राजपूत वोटर भी ठीक-ठाक संख्या में हैं।
 
क्या रहा है सुरसंड विधानसभा सीट का इतिहास?
 
2015 के नतीजे: 2015 विधानसभा चुनाव में यहां से राजद के सैयद अबु दौजाना ने निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को 23 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया था। इस सीट पर राजद को लगातार तीसरी बार जीत मिली थी।
 
सुरसंड विधानसभा सीट बिहार के सीतामढ़ी जिले का हिस्सा है। इस सीट पर अब तक कुल 16 बार ही विधानसभा का चुनाव हुआ है जिसमें 8 बार कांग्रेस, 3 बार राजद, 2 बार जदयू और 2 बार निर्दलीय प्रत्याशी विधायक चुने जा चुके हैं। 
 
तीन चरणों में होना है चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
 
बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है, जिसमें कुल 53.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। अब दूसरे चरण और तीसरे चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। दूसरे चरण में कुल 94 और तीसरे में कुल 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें