Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020Supaul seat 2015 Vote share Poll percent 2020 candidates Congress Minnatullah Rahmani JDU Bijendra Prasad Yadav

सुपौल विधानसभा सीट: यहां देखें प्रत्याशी, वोटर, बूथ सहित सभी आंकड़ें

बिहार में चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है। इस बार कुल तीन चरणों मे चुनाव होना है। पहले चरण में 71 सीटों पर और दूसरे चरण में कुल 94 सीटों चुनाव हो चुका है। तीसरे चरण का चुनाव होना है। इस बीच सुपौल...

Tej Singh हिन्दुस्तान टीम, सुपौल Wed, 4 Nov 2020 02:56 PM
share Share

बिहार में चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है। इस बार कुल तीन चरणों मे चुनाव होना है। पहले चरण में 71 सीटों पर और दूसरे चरण में कुल 94 सीटों चुनाव हो चुका है। तीसरे चरण का चुनाव होना है। इस बीच सुपौल विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में ही चुनाव होगा। इस विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और जदयू के बीच होने वाला है। कांग्रेस की ओर से मिन्नतुल्लाह रहमानी और जदयू की ओर से बिजेंद्र प्रसाद यादव चुनावी मैदान में है। इस सीट के मौजूदा विधायक जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव कामत हैं। 
 
क्या है वोटिंग समीकरण?
 
इस विधानसभा में कुल 2.76 लाख वोटर हैं। जिसमें 1.44 लाख यानि 52.1 प्रतिशत पुरुष और 1.32 लाख यानि 47.8 प्रतिशत महिला वोटर हैं। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 57.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 2010 के अपेक्षा इस सीट पर 2015 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की थी। 
 
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम और यादव वोटर अहम भूमिका में बताएं जा रहे हैं। इसके अलावा पासवान वोटर भी ठीक-ठाक संख्या में हैं।
 
क्या रहा है सुपौल विधानसभा सीट का इतिहास?
 
2015 के नतीजे: 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भाजपा के किशोर कुमार को 37,397 वोटों के भारी हरा दिया था। जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव 1990 से लगातार जीतते ही आ रहे है। वो अब तक लगातार सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। 
 
सुपौल विधानसभा सीट बिहार के सुपौल जिले का हिस्सा है। इस सीट पर अब तक कुल 17 बार विधानसभा का चुनाव हुआ है, जिसमें 7 बार कांग्रेस, 5 बार जदयू, दो बार जनता दल और एक बार जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं।
 
तीन चरणों में होना है चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
 
बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है, जिसमें कुल 53.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। अब दूसरे चरण और तीसरे चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। दूसरे चरण में कुल 94 और तीसरे में कुल 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें