भागलपुर जिले की सुल्तानगंज और पीरपैंती में NDA आगे कहलगांव में महागठबंधन बढ़त पर
भागलपु जिले के सुल्तानगंज, पीरपैंती और कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के पांच राउंड वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सुल्तानगंज और पीरपैंती से एनडीए के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, कहलगांव...
भागलपु जिले के सुल्तानगंज, पीरपैंती और कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के पांच राउंड वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सुल्तानगंज और पीरपैंती से एनडीए के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, कहलगांव से कांग्रेस उम्मीदवार सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश करीब पांच हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव से आगे चल रहे हैं।
पीरपैंती में राजद उम्मीदवार सह निवर्तमान विधयाक रामविलास पासवान पीछे चल रहे हैं। इसी तरह सुल्तानगंज से जदयू उम्मीदवार ललित मंडल कांग्रेस प्रत्याशी ललन यादव से करीब 2400 वोट से आगे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर सड़क के दोनों ओर समर्थकों जमे हुए हैं। मंगलवार को महिला आइटीआई मतगणना केंद्र शुरू होने का समय सुबह आठ बजे का था, लेकिन नौ बजे के बाद शुरू हुआ।
सुल्तानगंज : 5 राउंड
जदयू-ललित नारायण मंडल-11154
महागठबंधन(कांग्रेस)- ललन यादव- 8730
लोजपा-नीलम देवी - 1433
कहलगांव 6 राउंड
कांग्रेस: शुभानंदन मुकेश- 17136
भाजपा: पवन यादव- 14863
पीरपैंती 4 राउंड
भाजपा-ललन कुमार- 11162
राजद-रामविलास पासवान-8156
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।