जहां नीतीश ने कहा 'यह मेरा आखिरी चुनाव', जानें वहां क्या है NDA का हाल
बिहार विधानसभा चुनाव में रुझानों में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। पहले चरण में एनडीए को नुकसान हुआ है, मगर बाकी दोनों चरणों में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पूर्णिया में भी एनडीए...
बिहार विधानसभा चुनाव में रुझानों में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। पहले चरण में एनडीए को नुकसान हुआ है, मगर बाकी दोनों चरणों में एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पूर्णिया में भी एनडीए का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है। हालांकि, अभी तक फाइनल नतीजे नहीं आए हैं, मगर रुझान में एनडीए बेहतर करती दिख रही है। पूर्णिया जिला के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 5 सीटों पर एनडीए गठबंधन, एक पर कांग्रेस और एक सीट पर एआईएमआईएम जीत के करीब दिख रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा सीट से ही चुनावी सभा में ही अपने आखिरी चुनाव होने की बात कही थी।
जानें कहां से कौन आगे
धमदाहा विधानसभा सीट: धमदाहा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह की जीत हुई है।
रुपौली विधानसभा सीट: जदयू प्रत्याशी बीमा भारती की जीत
पूर्णिया सदर विधानसभा सीट: भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका जीत के करीब
बनमनखी विधानसभा सीट: भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि जीत के करीब
बायसी विधानसभा सीट: भाजपा के विनोद यादव जीत के करीब हैं, हालांकि उलटफेर की भी संभावना जताई जा रही है।
कसबा विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी अफाक आलम जीत के करीब
अमौर विधानसभा सीट: एआईएमआईएम जीत के करीब
पूरे बिहार के अब तक के रुझानों की बात करें तो एनडीए बहुमत से आगे निकल गया है। रुझान में एनडीए 130 सीटों पर लीड कर रहा है, जिसमें भाजपा 76 पर और जदयू 48 पर है। वहीं, महागठबंधन 106 सीट पर लीड करता दिख रहा है। रुझान की मानें तो भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस तरह से बिहार में 243 सीटों के रुझान आ गए हैं और इस बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है।
नीतीश कुमार ने पूर्णिया में क्या कहा था
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाह में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान कहा, 'जान लीजिए, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों मतदान होगा और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।