बाजपट्टी सीट: वोटों की गिनती में जदयू की रंजू गीता और राजद के मुकेश कुमार में कौन जीतेगा, किसकी हार
बिहार चुनाव 2020 में बाजपट्टी विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार राजद के मुकेश कुमार यादव या एनडीए उम्मीदवार जदयू की रंजू गीता, किसकी जीत, किसकी हार, वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा। मतगणना और...
बिहार चुनाव 2020 में बाजपट्टी विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार राजद के मुकेश कुमार यादव या एनडीए उम्मीदवार जदयू की रंजू गीता, किसकी जीत, किसकी हार, वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा। मतगणना और नतीजों से पहले इस सीट पर वोटिंग से पहले लिखी गई बैकग्राउंड कॉपी पढ़ें।
क्या है वोटिंग समीकरण?
इस विधानसभा में कुल 3.01 लाख वोटर हैं। जिसमें 1.60 लाख यानि 53.1 प्रतिशत पुरुष और 1.41 लाख यानि 46.8 प्रतिशत महिला वोटर हैं। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 54.6 प्रतिशत वोटिंग हई थी। 2010 के अपेक्षा इस सीट पर 2015 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, साथ ही महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की थी।
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यादव और मुस्लिम वोटर अहम भूमिका में बताए जा रहे हैं। जबकि ब्राह्मण वोटर भी ठीक-ठाक संख्या में हैं।
क्या रहा है बाजपट्टी विधानसभा सीट का इतिहास?
2015 के नतीजे: 2015 विधानसभा चुनाव में यहां से जदयू की रंजू गीता ने राजद की रेखा कुमारी को हरा दिया था। इस सीट पर जदयू ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
बाजपट्टी विधानसभा सीट बिहार के सीतामढ़ी जिले का हिस्सा है। इस सीट पर अब तक कुल दो बार ही विधानसभा का चुनाव हुआ है। दोनों ही बार रंजू गीता यहां से जीतने में सफल रही हैं।
तीन चरणों में होना है चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है, जिसमें कुल 53.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। अब दूसरे चरण और तीसरे चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। दूसरे चरण में कुल 94 और तीसरे में कुल 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।