Why did EVM getBJP tag Election Commission replied to TMCs question EVM पर क्यों लगा 'BJP का टैग'? टीएमसी के सवाल पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, West-bengal Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Why did EVM getBJP tag Election Commission replied to TMCs question

EVM पर क्यों लगा 'BJP का टैग'? टीएमसी के सवाल पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

टीएमसी ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि पांच ईवीएम मशीनों पर बीजेपी का टैग लगा हुआ है। इसपर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि प्रत्याशी केप्रतिनिधि के साइन हैं।

Ankit Ojha एजेंसियां, कोलकाताSat, 25 May 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on
EVM पर क्यों लगा 'BJP का टैग'? टीएमसी के सवाल पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब

चुनावी प्रक्रिया को लेकर विपक्ष अकसर सवाल खड़ करता रहता है। पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान टीएमसी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि ईवीएम पर बीजेपी का टैग लगा हुआ है। टीएमसी ने कहा कि बांकुरा में ऐसी ईवीएम पाई गई है जिसमें बीजेपी का टैग लगा हुआ है। इसपार निर्वाचन आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी। टीएमसी ने कहा, ममता बनर्जी कई बार कह चुकी हैं कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करके वोटों में धांधली करना चाहती है। ाज बांकुरा के रघुनाथपुर में पांच ऐसी ईवीएम पाई गईं जिनपर बीजेपी का टैग लगा हुआ था। 

इसपर निर्वाचन अधिकारी पश्चिम बंगाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कॉमन ऐड्रेस टैग है जिसपर प्रत्याशी या फिर उनके एजेंट साइन करते हैं। कमिशनिंग हॉल में उस समय केवल बीजेपी कैंडिडेट के ही प्रतिनिधि मौजूद थे ऐसे में उनके ही साइन लिए गए थे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि पोलिंग स्टेशन नंबर 56, 58, 60, 61, 62 पर सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

बताया गया कि चुनाव आयोग के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा मशीनों की कमिशनिंग सीसीटीवी की निगरानी में की जाती है। इसके अलावा अलग से भी इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाती है। बता दें कि छठे चरण में बंगाल में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जा रहा है।  बीते चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीती थीं। वहीं इस बार वह बंगाल में अपना स्कोर बढ़ाना चाहती है। 

 

वहीं टीएमसी इस बार उन सीटों को कवर करना चाहती है जो कि पिछले चुनाव में उसके हाथ से फिसल गई थीं। इन आठ लोकसभा सीटों पर फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्रा पॉल, कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय, टीएमसी के देबांशू भट्टाचार्या हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।