कोरोना से भी खतरनाक है TMC, संदेशखाली की महिला ने सुनाया अपना दर्द
संदेशखाली की महिला ने कहा कि टीएमसी ब्रिगेड कोरोना से भी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें बाहर निकलने से डर लगता है क्योंकि शाहजहां के समर्थक अपराधी अब भी घूम रहे हैं।

संदेशखाली का मुद्दा इस पूरे चुनाव में हावी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी की सरकार को खूब घेरा। यह वही जगह है जहां शेख शाहजहां और उसके करीबी शिबू हाजरा का आतंक हुआ करता था। आज दोनों ही जेल में हैं। हालांकि यहां की पीड़िताओं का कहना है कि उनका डर अभी दूर नहीं हुआ है। शिबू हाजरा और शाहजहां के समर्थक अब भी खुले घूम रहे हैं। बता दें कि शेख शाहजहां के लोगों ने ईडी की टीम पर भी हमला कर दिया था जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए थे।
संदेशखाली के मुद्दे को टीएमसी मनगढ़ंत बताती रहती है। ममता बनर्जी का कहना है कि चुनावी फायदा लेने के लिए बीजेपी ने यह कहानी गढ़ी। हिन्दुस्तान टाइम्स बंगाल की तरफ से जब संदेशखाली की एक महिला से बात की गई तो उसने बताया कि शाहजहां शेख और शिबू हाजरा का आतंक झूठ नहीं है। शाहजहां शेख के आतंक पर सवाल पूछे जाने पर महिला ने कहा, शाहजहां नहीं है तो क्या हुआ। बड़े-बड़े अपराधी अब भी घूम रहे हैं। मेरे पति पर केस कर दिया गया है। अब वोटिंग का इंतजार है।
उन्होंने कहा, मेरे पति पर केस कर दिया गया। यह मेरे आंसुओं की लड़ाई है। मैंने कई बार मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह कभी नहीं आईं। उनके इशारे पर ही सबकुछ हो रहा था। अब उन्हें आने की जरूरत भी नहीं है। उन्होंने कहा, यहां मामला बहुत गंभीर था। आपने यहां के लोगों की ताकत नहीं देखी है। ये लोग कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हैं।
महिला ने कहा, लोग उत्तर सरदार और शिबू हाजरा के डर के साये में रहते थे। मेरे साथ कई लोगों की पत्नियों को शिबू हाजरा ने बुलाया था। उसके खिलाफ जब हम लोग थाने गए तो कहा गया कि दादा के पास जाओ। बहुत सारे लोगों के साथ अत्याचार हुआ है। यह अत्याचार टीएमसी ब्रेगड ने की है। अब राज्य की पुलिस पर भी भरोसा नहीं रहा। अगर वे लोग सही होते तो हमें ये दिन ना देखने पड़ते।
उन्होंने कहा, पिछले चुनाव में आलम यह था कि हम अपना घर-बार छोड़कर छिप गए थे। हमें यह कहकर डराया गया था कि तभी वापस लौटना जब दादा का आदेश हो। बता दें कि शिबू हाजरा को गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसपर भी संदेशखाली के लोगों और सरकारी जमीनों पर पोल्ट्री फार्म चलाने का आरोप है। कुछ दिन पहले जब लोगों ने उसका विरोध किया था। जब शिबू हाजरा के समर्थक महिलाओं को धमकाने लगे तो उन्होंने पोल्ट्ररी फार्म में आग लगा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।