ममता की पुलिस ने संदेशखाली में आधी रात चलाया ऑपरेशन; वोटिंग के बीच TMC पर BJP के आरोप
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली के मतदाताओं को डराने के लिए आधी रात ऑपरेशन चलाया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार बशीरहाट लोकसभा सीट के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए राज्य की मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी ने संदेशखाली में भी धांधली का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि यहां टीएमसी और भाजपा के बीच टक्कर है।
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली के मतदाताओं को डराने के लिए आधी रात ऑपरेशन चलाया।
उन्होंने कहा, “आधी रात के ऑपरेशन में ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस संदेशखाली के बरमजूर में घर-घर जा रही है और भाजपा बूथ एजेंटों को धमका रही है। महिलाओं को धमकाया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उनके वोटर कार्ड छीने जा रहे हैं और उन्हें कल बूथ पर न बैठने के लिए कहा जा रहा है। पूरे इलाके में बिजली बंद कर दी गई है। स्थानीय टीएमसी गुंडे पुलिस का मार्गदर्शन कर रहे हैं। ममता बनर्जी को अपने पापों की कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन अभी के लिए हम अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।"
वहीं, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मतदाताओं खासकर महिलाओं को धमकाने के लिए संदेशखाली के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे हैं।
उन्होंने लिखा, "चुनाव से पहले संदेशखाली को दबाने के लिए ममता बनर्जी का यह आखिरी प्रयास है। सादे कपड़ों में चप्पल पहने पुलिसकर्मी और स्वयंसेवक मतदाताओं, खासकर महिलाओं को डराने और धमकाने के लिए संदेशखाली के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं। हालांकि संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 153 और 154; बरमोजुर 2 क्षेत्र में संदेशखाली की बहादुर महिलाओं ने उनका सामना किया। बशीरहाट संसदीय क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे। पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी को लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।