Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Another major action in West Bengal teacher recruitment scam TMC leader Santanu Banerjee arrested by ED

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई, TMC नेता शांतनु बनर्जी को ED ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के इस बहुचर्चित मामले में ईडी ने ममता सरकार में शिक्षा मंत्री रहे और विधायक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में बंद हैं। अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Himanshu Jha एएनआई, कोलकाता।Wed, 15 March 2023 08:55 AM
share Share

West Bengal Teachers Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) युवा मोर्चा के नेता शांतनु बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पीएमएलके की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 24 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया। ईडी ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय एजेंसी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और ग्रुप सी और डी कैटेगरी के स्टाफ की बहाली के लिए शांतनु बनर्जी फर्जी डिग्री मुहैया करा रहा था। इसके बदले में पैसे ले रहा था।' 

इसके अलावा एजेंसी ने यह भी कहा कि इसी मामले में न्यायिक हिरासत बिता रहे टीएमसी यूथ विंग के एक और अन्य नेता कुंतल घोष के संपर्क में भी था। 

ईडी ने अपने बयान में कहा कि शांतनु बनर्जी ने अपराध से कमाए पैसे से अपने और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर संपत्ति खरीदी। इसके अलावा उन्होंने अपनी कंपनी के नाम पर भी कई संपत्तियों की खरीद की है। 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के इस बहुचर्चित मामले में ईडी ने ममता सरकार में शिक्षा मंत्री रहे और विधायक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में बंद हैं। उनके साथ उनके करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में टीएमसी विधायक मानिक भट्टाचार्य और कुंतल घोष भी इन दिनों जेल में बंद हैं। ये सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अभी इस मामले पर सुनवाई जारी ही है।

ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक 49.8 करोड़ कैश के अलावा 5.08 करोड़ से अधिक के आभूषण जब्त किए हैं। इसके अलावा 48.22 करोड़ की संपत्तियों को भी जब्त किया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक 111 करोड़ रुपये की कार्रवाई इस केस में हो चुकी है। केंद्रीय एजेंसी अभी भी इसकी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें