महीनेभर में ही दूसरी बार दहला मालदा, एक और टीएमसी नेता की हत्या; पार्टी में बढ़ी टेंशन
टीएमसी नेता दुलाल सरकार की हत्या के बाद एक और टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस को शक है कि पार्टी की आंतरिक कलह की वजह से ही घटना को अंजाम दिया गया है।
श्चिम बंगाल के मालदा में एक और टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सप्ताहभर पहले ही मालदा के इंग्लिश बाजार से टीएमसी पार्षद दुलाल सरकार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हत्या के लिए मालदा के एसपी को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही टीएमसी नेता की हत्या की गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मालदा में ही हासा शेख को गोली मार दी गई। वहीं उनके साथ मौजूद बकुल शेख को भी गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बकुल शेख पार्टी के रीजनल प्रेसिडेंट हैं।
हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि पार्टी के अंदर ही दुश्मनी की वजह से शेख की हत्या की गई है। वहीं दुलाल सरकार की हत्या मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें टीएमसी की मालदा टाउन यूनिट के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ तिवारी भी शामिल हैं।
अधिकारियों का कहना है कि तिवारी और स रकार के बीच से लंबे समय से विवाद चल रहा था। संभव है कि इसी रार की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया हो। मालदा की ये घटनाएं टीएमसी की भी चिंता बढ़ा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों के मन में भी हत्याओं को लेकर डर बैठ गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दुलाल सरकार की हत्या के बाद शोक संदेश शेयर किया था। उन्होंने कहा था, हमारे करीबी सहयोगी काफी लोकप्रिय नेता थे। उनकी हत्या कर दी गई। सरकार और उनकी पत्नी ने पार्टी के लिए बहुत काम किया है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस दोनों ही एंगल से जांच कर रही है कि हत्या के पीछे पार्टी की आंतरिक कलह जिम्मेदार है या फिर बाहरी विरोध।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।