Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Mamata Banerjee in Sandeshkhali claims Big money spent here to spread fake news

बुरे लोगों को मत बुलाओ, फर्जी खबरों के लिए पैसा बहाया; संदेशखाली में बरसीं ममता बनर्जी

  • ममता बनर्जी ने संदेशखाली में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। आरोप लगाया कि फेक न्यूज फैलाने के लिए जमकर पैसा बहाया गया। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि बुरे लोगों के बहकावे में मत आना।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संदेशखाली में भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप फर्जी थे और इन फेक न्यूज को फैलाने के लिए जमकर पैसा बहाया गया। बनर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा, "यहां बुरे लोगों को मत बुलाओ। मुझे पता है कि यहां फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है। लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। झूठ ज्यादा दिन नहीं टिकता, सच हमेशा सामने आ ही जाता है।"

दरअसल, इस साल की शुरुआत में संदेशखाली में टीएमसी नेताओं पर महिलाओं के यौन शोषण और लोगों की जमीन हथियाने के आरोप लगे थे। इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा और चुनाव के दौरान यह मुद्दा काफी हावी रहा। भाजपा ने संदेशखाली की पीड़िता को चुनाव में टीएमसी नेता के खिलाफ भी उतारा था। भारी विरोध के बावजूद भाजपा बशीरहाट लोकसभा सीट जीतने में विफल रही, जिसमें संदेशखली भी शामिल है। टीएमसी नेता हाजी नूरुल इस्लाम ने भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा (संदेशखाली पीड़िता) को आसान अंतर से हराया।

संदेशखाली की महिलाओं को संदेश

प्रदेशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों का जिक्र किए बिना ममता बनर्जी ने कहा कि सब कुछ भुला दिया गया है। उन्होंने संदेशखली की महिलाओं को सलाह दी, "बुरे लोगों के बहकावे में मत आना। अगर कोई आकर आपसे उनके साथ जाने को कहे, तो भी मत जाना।" टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, "मैं चाहती हूं कि संदेशखाली की महिलाएं और पुरुष दुनिया में नंबर 1 बनें। हमें साजिश, फर्जी खबरों और धमकियों को खत्म करना होगा।"

ये भी पढ़ें:यौन उत्पीड़न के केसों पर बवाल के बाद पहली बार ममता जाएंगी संदेशखाली, क्या संदेश

कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं

उन्होंने कहा, "हमने 'लक्ष्मी भंडार', 'बांग्लार बाड़ी' और अन्य योजनाओं के तहत कई लंबित कार्यक्रम पूरे किए हैं। क्षेत्र के लगभग 20000 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं मंच से लगभग 100 लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपूंगी।" बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले की गई प्रतिबद्धता के तहत की गई थी। उन्होंने कहा, "चुनाव से पहले लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं संदेशखाली जाऊंगी या नहीं। मैंने उनसे कहा था कि मैं बाद में जाऊंगी।"

ममता को भाजपा देगी जवाब

इस बीच, भाजपा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इलाके में जवाबी कार्यक्रम की घोषणा की है। अधिकारी का कार्यक्रम बनर्जी के दौरे के अगले दिन तय किया गया है। एक बयान के अनुसार, वह स्थानीय निवासियों से जुड़ने और क्षेत्र के लिए भाजपा की 'जन संजोग यात्रा' का नेतृत्व करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें