आरजी कर मामले में बड़ी कार्रवाई, CBI ने संदीप घोष के करीबी TMC नेता को किया गिरफ्तार
- सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में गुरुवार को टीएमसी नेता आशीष पांडे को गिरफ्तार किया।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में गुरुवार को आशीष पांडे को गिरफ्तार किया। ऐसा समझा जाता है कि आशीष पांडे तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया पांडे घोष के करीबी बताए जाते हैं और वह जांच एजेंसी की जांच के दायरे में थे, और सीबीआई ने उनसे 30 सितंबर को पूछताछ की थी।
घोष को भ्रष्टाचार के मामले में दो सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बाद में एजेंसी ने कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के कथित रेप और हत्या के मामले में उन्हें हिरासत में लिया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर दर्ज अपनी प्राथमिकी में सीबीआई ने घोष और कोलकाता की तीन निजी इकाइयों को नामजद किया है। अभियान के दौरान प्राथमिकी में नामजद सभी इकाइयों के परिसरों की तलाशी ली गई।
9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के आपातकालीन विभाग के चार मंजिल सेमिनार हॉल से ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। उसी रात कलकत्ता पुलिस के एक सिविक वालंटियर को बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली। फिर उन्होंने गिरफ्तार सिविक वालंटियर को हिरासत में ले लिया।
कोर्ट की अनुमति से आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया। बाद में सीबीआई ने इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में संदीप और ताला थाने के तत्कालीन ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के मद्देनजर घोष पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अस्पताल में तीन साल से अधिक समय से वित्तीय भ्रष्टाचार चल रहा है। उनकी जांच के लिए राज्य सरकार ने 16 अगस्त को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।
(पीटीआई की इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।